अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम, बुजुर्ग को आया गुस्सा तो उठा लिया त्रिशूल, TI की तोड़ दी ऊंगली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2771804

अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम, बुजुर्ग को आया गुस्सा तो उठा लिया त्रिशूल, TI की तोड़ दी ऊंगली

MP News-गुना में अतिक्रण हटाने गई प्रशासन की टीम पर बुजुर्ग ने त्रिशूल से हमला कर दिया. बुजुर्ग अपनी झोपड़ी टूटने से नाराज था, इस हमले में टीआई की उंगली फ्रैक्टर हो गई. 

 

अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम, बुजुर्ग को आया गुस्सा तो उठा लिया त्रिशूल, TI की तोड़ दी ऊंगली

Guna Encroachment Action-मध्यप्रदेश के गुना जिले के मधुसुदनगढ़ में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम को देखकर बुजुर्ग त्रिशूल लेकर पहुंच गया. बुजुर्ग ने त्रिशूल घुमाते हुए टीम पर हमला कर दिया. बुजुर्ग को रोकने के दौरान टीआई की उंगली फ्रैक्टर हो गई. वह अपनी झोपड़ी टूटने से नाराज था. हमले में घायल हुए टीआई सुरेश कुशवाह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बताया, बस स्टैंड के लिए जमीन आवंटित की गई है। यहां रह रहे लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे.

कब्जा हटा रही थी टीम
दरअसल, मधुसूदनगढ़ में नया बस स्टैंड बनना है. इसी के लिए गणेशपुरा गांव की 3 हेक्टेयर जमीन बस स्टैंड के लिए दी गई है. दो परिवारों ने इस जमीन पर कब्ज किया हुआ है. 6 बीघा जमीन पर लेखराज का परिवार और एक बीघा जमीन पर रघुवीर ढीमर के अतिक्रमण है. इन दोनों परिवार के यहां 30 मकान है. शनिवार को प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची. 

कार्रवाई के दौरान किया हमला
प्रशासन की टीम की अतिक्रमण हटा रही थी, इस दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और भारी पुलिस बल वहां मौजूद थे. कार्रवाई के बीच एक व्यक्ति ने जामनेर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा पर त्रिशूल से हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके हाथ की उंगली में फ्रैक्टर हो गया. हमले के बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. 

अतिक्रमणकारियों ने लगाया बगीचा
बता दें कि प्रशासन अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दे चुका है. 2021 में भी यहां से कब्जा हटाया गया था. लेकिन कुछ समय के बाद दो परिवारों ने फिर कब्जा कर लिया था. दोनों परिवारों ने मिलकर इस सरकारी जमीन पर अमरूद का बगीचा लगा लिया. इसके अलावा भी अन्य पेड़ भी लगाए. बस स्टैंड बनाने को लेकर नगर परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है. इसकी DPR बना चुकी है. ड्रॉइंग का काम चल रहा है. इस कारण प्रशासन इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर रहा है.

यह भी पढ़े-'ट्रांसफर के लिए संपर्क न करें...' MP में मंत्रियों कें बंगलों पर चिपके पम्पलेट, अब गरमाई सियासत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;