MP News:अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस के AC कोच में दिखा सांप, शिकायत करने पर स्टाफ बोला- सावन में बाबा आए हैं, दर्शन कर लो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2846829

MP News:अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस के AC कोच में दिखा सांप, शिकायत करने पर स्टाफ बोला- सावन में बाबा आए हैं, दर्शन कर लो

Gwalior News-अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस के एसी कोच मे सांप दिखने से पूरे डिब्बे में हड़कंप मच गया. हैरान करने वाली बात तो यह है जब यात्री ने सांप दिखने की शिकायत स्टाफ से की तो स्टाफ ने बेतुकी बात कही. स्टाफ ने यात्री से कहा कि ट्रेन में सावन के महीने में बाबा दर्शन देने आए हैं. 

 MP News:अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस के AC कोच में दिखा सांप, शिकायत करने पर स्टाफ बोला- सावन में बाबा आए हैं, दर्शन कर लो

Snake Found in Amritsar-Indore express-अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप में मच गया जब ट्रेन के एसी कोच में यात्री को सांप दिख गया. सांप दिखने के बाद कोच में डर की वजह से हंड़कंप मच गया. घटना के तुरंत बाद ही ट्रेन अटेंडेंट को इसकी सूचना दी गई. सांप को एसी कोच में खोजा गया. लेकिन सांप कहीं नजर नहीं आया. सांप देखने वाले यात्री की पहचान दीपक बताई जा रहा है. 

सांप नहीं मिलने पर  C&W ने बेतुका जवाब दिया. स्टाफ ने कहा कि सावन है, बाबा दर्शन देने आए हैं. दर्शन कीजिए.

एसी कोच में दिखा सांप
घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में सांप देखा गया. कोच में सांप देखने वाले यात्री की पहचान दीपक बताई जा रही है. सांप मथुरा के पास ट्रेन के एसी कोच एम-2 की 40 नंबर सीट के नीचे देखा गया, दीपक 38 नंबर सीट पर बैठे थे. उन्हें सांप का फन दिखा. जैसे ही सांप दिखा तो हड़कंप मच गया. कोच की 60 नंबर सीट पर बैठे यात्री ने रेलवे स्टाफ को सूचना दी. 

स्टाफ ने दिया बेतुका जवाब
सांप दिखने की सूचना पर C&W स्टाफ वहां पहुंचा. स्टाफ ने काफी देर तक सांप को खोजा लेकिन सांप नहीं मिला. इसके बाद स्टाफ की तरफ से यात्री को बेतुका जवाब दिया गया. स्टाफ ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है. बाबा दर्शन देने आए हैं, दर्शन कीजिए. इसके बाद स्टाफ वहां से चला गया. 

ट्रेन में मच गया हड़कंप
ट्रेन के यात्री आकाश सिंह ने बताया कि वो अपने  दोस्तों के साथ सहारनपुर से इंदौर जा रहे थे , तभी 38 नंबर सीट पर बैठे यात्री दीपक को सबसे पहले 39 और 40 नंबर सीट के नीचे सांप दिखा. उन्होंने यात्रियों को अलर्ट किया. ट्रेन में सांप होने की खबर आग की तरह फैल गई. पूरे कोच में दहशत का माहौल बन गया. 

केंद्रीय मंत्री से की शिकायत
यात्रियों ने एक बार फिर सांप को पकड़ने की शिकायत की. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर फिर सांप की खोजबीन हुई लेकिन इस बार भी सांप नहीं मिला. 139 और ट्रेन में यात्रा कर रही अपूर्वा सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मिनिस्ट्री से शिकायत की. मिनिस्ट्री ने शिकायत को गंभीरता से लिया और जवाब देते हुए बताया कि उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है. जल्द ही जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़े-क्या भोपाल से मिट जाएगा नवाबों का वजूद? अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों के नाम बदलने की उठी मांग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;