इंदौर से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी, रनवे से लौटी, 80 यात्री थे सवार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2812481

इंदौर से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी, रनवे से लौटी, 80 यात्री थे सवार

Indore Bhubaneswar Flight: इंदौर से भुवनेश्वर जा रही एक फ्लाइट रनवे से लौट आई, बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को लौटाना पड़ा है, जिसमें 80 यात्री सवार थे.

इंदौर में फ्लाइट अचानक रनवे से लौटी
इंदौर में फ्लाइट अचानक रनवे से लौटी

MP News: इंदौर से भुवनेश्वर के लिए इंडिगो की फ्लाइट सुबह 9 बजे उड़ान भरने वाली थी, फ्लाइट रनवे पर भी पहुंच गई, लेकिन अचानक से फ्लाइट रनवे से लौट आई, बताया जा रहा है कि यह फैसला तकनीकी दिक्कत की वजह से लिया गया. फ्लाइट उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार थी और रनवे पर भी पहुंच चुकी थी, लेकिन बीच रनवे से फ्लाइट रिटर्न हो गई, इसमें करीब 80 यात्री सवार थे, तकनीकी खराबी के चलते यह फैसला लिया गया है.

ढाई घंटे बाद भुवनेश्वर रवाना हुई फ्लाइट

इंदौर एयरपोर्ट की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक विमान में माइनर टेक्निकल फॉल्ट आया था, जिसके चलते तुरंत ही फ्लाइट को वापस बुलाया गया था, जहां करीब ढाई घंटे बाद विमान को रवाना किया गया. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक विमान रनवे पर खड़ा रहा, हालांकि इस दौरान सभी यात्री विमान में ही बैठे रहे और फ्लाइट ठीक होने का इंतजार करते रहे. बता दें कि जब यह पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया कि फ्लाइट ठीक है, तभी फ्लाइट को उड़ान भरने दिया गया. 

ये भी पढ़ेंः 8वीं-10वीं पास महिलाओं को मिलेगी नौकरी, MP सरकार ने शुरू किए स्किल ट्रेनिंग कोर्स

इंदौर-भुवनेश्वर फ्लाइट की टाइमिंग 

बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर भुवनेश्वर से उड़ान भरकर सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर आती है, लेकिन बताया जा रहा है कि आज यह प्लाइट सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर लैंड कर गई थी, इसके बाद यह सुबह 9 बजे रिटर्न उड़ान भरती है और 10 बजकर 55 मिनट पर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंच जाती है, लेकिन आज फ्लाइट में तकनीकी समस्या आ गई, जिसके चलते तुरंत ही फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया. 

बता दें कि इससे पहले रविवार की रात में भी इंदौर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट अचानक से निरस्त हो गई थी. एअर इंडिया की फ्लाइट रात में 10 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरने वाली थी और रात 12 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचने वाली थी, लेकिन यह फ्लाइट अचानक से कैंसल की गई थी, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब अब तक एअर इंडिया कई फ्लाइट लेट और निरस्त हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ संभलकर जाएं! US ने जारी की एडवाइजरी, कांग्रेस बोली-ट्रंप से दोस्ती का सिला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;