MP में आई ऐसी भयंकर बारिश, धंस गई स्टेट हाईवे की पुलिया; करेली-गाडरवारा समेत कई रोड बंद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2828124

MP में आई ऐसी भयंकर बारिश, धंस गई स्टेट हाईवे की पुलिया; करेली-गाडरवारा समेत कई रोड बंद

Narsinghpur Hindi Samachar: मध्य प्रदेश में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं. नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर हैं. पानी के तेज बहाव के कारण नरसिंहपुर में करेली-गाडरवारा स्टेट हाईवे की पुलिया धंस गई है. जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. 

MP में आई ऐसी भयंकर बारिश, धंस गई स्टेट हाईवे की पुलिया; करेली-गाडरवारा समेत कई रोड बंद

Culvert of Kareli-Gadarwara State Highway Collapsed: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. मंडला बालाघाट समेत कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. इन सबके बीच नरसिंहपुर में पानी के तेज बहाव के कारण करेली-गाडरवारा स्टेट हाईवे की पुलिया धंस गई. जिससे आवागमना पूरी तरह ठप्प हो गया है. गनीमनत रही इस दौरान वहां से कोई वाहन नहीं गुजरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, इसके अलावा और भी कई रास्ते बारिश के चलते बंद हो गए हैं. 

दरअसल, शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण  नरसिंहपुर के गाडरवारा-करेली के बीच पुलिया धंस गई. जिसके चलते स्टेट हाईवे दो हिस्सों में बंट गया और आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने  बैरिकेटिंग कर यातायात को डायर्वट किया. स्टेट हाईवे 22 पर बनी पुलिया धंसने के कारण दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है. इस हाइवे से इटारसी से जबलपुर के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन 24 घण्टे चलते हैं. लेकिन शुक्र है भगवान की कोई अनहोनी नही हुई.

दूर-दूर तक आएं हैं क्रेक
सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग शुरू कराया. नायब तहसीलदार चंदन तिवारी के मुताबिक, पुलिया धंसने के साथ ही आसपास काफी दूर तक क्रेक आ गए हैं, दोनों तरफ तीन स्तर पर बेरिकेडिंग की गई है. वैकल्पिक मार्ग होने से वाहनों का आवागमन चल रहा है. दोनों ओर से 3 स्तर पर बैरिकेडिंग की गई है. वहीं वैकल्पिक मार्ग से आवागमन चल रहा है.

ये रास्ते में अवरुद्ध
इसके अलावा भरवारा तिराहे के पास एक बड़ा पेड़ गिर जाने के कारण  जबलपुर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय मार्ग भी अवरुद्ध हो गए. जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना पड़ा. वहीं, श्रीनगर से उमरिया मार्ग में ऊमर नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का कार्य दो वर्षों से अधूरा पड़ा है. ठेकेदार के लापरवाही के कारण काम पूरा नहीं हो पा रहा है. ऊमर नदी पर बने पुल को तेज बहाव से नुकसान पहुंचने की आशंका है. वहीं ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश में और भी कई सड़कों पर पानी के भर जाने और गड्डा हो जाने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. इससे पहले हाल ही में ग्वालियर में भी सड़कों के धंसने का मामला सामने आया था. 

सोर्स मीडिया रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- Gwalior: जिस सड़क का मंत्री जी ने लिया जायजा, 2 घंटे बाद ही बन गई गुफा....!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;