Maheshwar News: MP में एक और नया जिला बनाने की मांग तेज, आंदोलन के समर्थन में आए बीजेपी नेता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2813752

Maheshwar News: MP में एक और नया जिला बनाने की मांग तेज, आंदोलन के समर्थन में आए बीजेपी नेता

Maheshwar News: मध्य प्रदेश में एक और नया जिला बनाने की मांग तेज हो गई है. इसको लेकर बड़दख्खन हनुमान मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी नेता भूरेसिंह पटेल ने कहा कि आंदोलन गांव तक पहुंचना चाहिए. 

 

MP में एक और नया जिला बनाने की मांग तेज
MP में एक और नया जिला बनाने की मांग तेज

New District in MP: मध्य प्रदेश में एक और नया जिला बनाने को लेकर मांग तेज होती जा रही है. दरअसल, खरगोन जिले की एतिहासिक और पवित्र नगरी महेश्वर को जिला बनाने को लेकर एक समिति की बैठक की गई. जिसमें मंडलेश्वर के राजीव काले का कहना है कि जिला बनाने के लिए छात्र संगठन का शामिल होना बहुत जरूरी है. 

आपको बता दें कि महेश्वर जिला बनाओ समिति ने बड़दख्खन हनुमान मंदिर परिसर में रामभक्त हनुमान के पूजन और देवी अहिल्या को माल्यार्पण कर बैठक का आयोजन किया गया था. इस दौरान बीजेपी नेता भूरेसिंह पटेल ने कहा कि आंदोलन गांव तक पहुंचना चाहिए. इस मौके पर अजय जोशी ने कहा कि इस काम में जनप्रतिनिधियों की भूमिका होनी चाहिए. हमें उनके पास जाकर मिलना चाहिए. वहीं रोहित जोशी का कहना है कि हम जिन क्षेत्रों को जिले में शामिल करना चाहते हैं, तो वहां के नागरिकों और जन प्रतिनिधियों की स्वीकृति लेनी चाहिए. 

एकजुट होकर काम की जरूरत 
नया जिला बनाने को लेकर चल रहे विगत वर्षों से चल रहे आंदोलन की जानकारी देते हुए अधिवक्ता जितेंद्र नेगी ने कहा कि हम जिन समस्याओं से जिला बनने से वंचित रहे हैं, उन कारणों और कमियों को दूर किया जाएगा. इस दौरान मंडलेश्वर नगर परिषद के अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने काह कि नया जिला बना के लिए महेश्वर और मंडलेश्वर को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. 

मजबूती के साथ अपना पक्ष रखें
मोयदे का कहना है कि हमारी संघर्ष समिति कई सुझावों पर चर्चा करें, जिसमें समिति हर नगर परिषद, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और अन्य संगठनों से महेश्वर को जिला बनाने के लिए प्रस्ताव लेकर सरकार के सामने मजबूती के साथ अपना पक्ष रखना पड़ेगा. इस दौरान नवीनचंद जैन, नगर परिषद करही अध्यक्ष नंदकिशोर खेडेकर, मंजुला मेवाड़े, नवीन कुमार, दुर्गेश राजदीप, सुरेश अग्रवाल, महेंद्र सिंह सोलंकी, शरद श्रीमाली ने भी अपने-अपने सुझाव रखे.

प्रशासनिक सेवाएं होगीं बेहतर
वहीं मंडलेश्वर अभिभाषक संजीव मोयदे का कहना है कि महेश्वर को जिला बनाने के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं. मंडलेश्वर में जिला न्यायालय भी संचालित हो रहा है. वहीं महेश्वर की साड़ी, ऐतिहासिक किले और धार्मिक स्थानों के लिए काफी फेमस माना जाता है. महेश्वर, नर्मदा नदी के किनारे बसा यह शहर सांस्कृतिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके अलावा, जब महेश्वर जिला बन जाएगा, तब यहां की प्रशासनिक सेवाएं भी और बेहतर हो जाएंगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ही बल्कि क्षेत्र का विकास भी होगा. इसे नया जिला बनाने के लिए एक संगठित आंदोलन का रूप लेगी. (सोर्सः पत्रिका)

ये भी पढ़ें: पार्वती नदी उफान के चलते MP में बाढ़ जैसे हालात! कई गांवों का टूटा संपर्क, श्योपुर-बारां हाईवे भी बंद

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;