Jabalpur Theft News: जबलपुर में नमक चोरी की एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात चोर ने सुबह-सुबह किराना दुकान के बाहर से एक्टिवा में बैठकर पांच बोरियां नमक चुरा लीं. अब पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.
Trending Photos
MP Viral Crime: जबलपुर शहर में इन दिनों छोटी मगर चौंकाने वाली चोरियों ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. पहले रसगुल्ले, गुटखे की चोरी और अब नमक की बोरियों पर चोर हाथ साफ करने लगे हैं. दरअसल, ताजा मामला जिले के देवताल इलाके की है, जहां एक किराना दुकान के बाहर रखी नमक की पांच बोरियां तड़के 4 बजे के करीब एक चोर उठा ले गया. इस घटना की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर बेधड़क अंदाज में सफेद रंग की एक्टिवा से आता है और एक-एक करके बोरियां लादकर निकल जाता है.
दुकानदार जयपाल सिंह प्रजापति उर्फ छोटे ने जैसे ही सुबह दुकान खोली, देखा कि बाहर रखी नमक की बोरियां गायब थी. शुरुआत में उन्हें लगा कि किसी ने मजाक किया है, लेकिन जब उन्होंने CCTV फुटेज देखा तो सारी सच्चाई सामने आ गई. सफेद एक्टिवा पर आया शख्स बिल्कुल शांत ढंग से सिर्फ 55 सेकेंड में पांचों बोरियां लोड करता है, मानो कोई रोज की आदत हो. जयपाल सिंह ने तुरंत गढ़ा थाना पुलिस को शिकायत दी और फुटेज भी सौंपा, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.
मामले की जांच की जा रही
पुलिस के मुताबिक चोरी गई नमक की कीमत करीब 1,000 रुपए है, लेकिन यह मामूली रकम अब एक बड़ी चर्चा बन गई है. क्योंकि मामला सिर्फ चोरी का नहीं, बल्कि इन छोटी-छोटी चीजों पर हो रहे अपराधों का है, जो बताता है कि चोर अब रोजमर्रा की चीजों को भी नहीं छोड़ रहे. पुलिस का कहना है कि वीडियो की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.
कई बार आ चुके हैं मामले
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जबलपुर के सिहोरा में एक बेकरी से गुटखा और 165 रुपए के रसगुल्ले चोरी किए गए थे. अब नमक की चोरी ने शहर में एक नया सवाल खड़ा कर दिया है. क्या चोरों के लिए अब चीज का दाम नहीं, सिर्फ मौका मायने रखता है? इन घटनाओं ने जहां लोगों को चौंकाया है, वहीं दुकानदारों को सतर्क भी कर दिया है कि अब छोटी चीजों की भी हिफाजत जरूरी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!