khooni darwaza MP Ater Fort: मध्य प्रदेश पर्यटन के लिए भारत में अपनी एक अलग पहचान रखता है. यहां घूमने के लिए कई रहस्यमयी जगहें हैं, जिनके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते होंगे. इन्हीं में से एक है चंबल में स्थित अटेर का किला, जो अपने खूनी दरवाज़े के लिए बेहद मशहूर है. आइए जानते हैं इस किले से जुड़ी रहस्यमयी कहानियों के बारे में.
मध्य प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जो अपनी ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. यहां मौजूद मंदिर, किले, बाज़ार और अन्य स्थान अपने आप में एक अलग पहचान रखते हैं.
इन्हीं में से एक है चंबल नदी के किनारे स्थित अटेर का किला. यह किला कई रहस्यों को छुपाए हुए है. किले के तहखाने में छिपे खजाने की खबर पूरे देश में मशहूर है. यहां की कहानियां भी काफी प्रचलित हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अटेर किले का निर्माण भदौरिया राजा बदन सिंह ने करवाया था. यह किला न केवल अपने खजाने के लिए, बल्कि अपने खूनी दरवाजे के लिए भी प्रसिद्ध है.
कहा जाता है कि अटेर किले का लाल दरवाज़ा 400 सालों से कई राज़ छुपाए हुए है. यह किला भदावर राजाओं के इतिहास की कहानी बयां करता है.
खूनी दरवाज़े के बारे में कहा जाता है कि लाल दरवाज़े के ऊपर एक भेड़ का सिर काटकर रखा जाता था, जिससे खून की बूंदें नीचे रखे एक बर्तन में टपकती रहती थीं. जब भी गुप्तचरदुश्मनों से जुड़ी कोई बड़ी और महत्वपूर्ण खबर लेकर आते थे, तो इसी खून से माथे पर तिलक लगाकर राजा से मिलने जाते थे.
अटेर का यह प्रसिद्ध किला भिंड जिले में स्थित है. यह शहर से लगभग 35 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. जहां पर्यटक घूमने आते हैं. यह किला इस जगह को काफी अनोखा बनाता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और मीडिया रिपोर्टों पर आधारित है. zeempcg इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़