Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2751529
photoDetails1mpcg

सोफिया कुरैशी का MP से है खास कनेक्शन, इस सरकारी स्कूल में हुई थी पढ़ाई

Colonel Sofia Qureshi-भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. ऑपरेशन सिंदूर पूरा करने के बाद भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग के बाद महिला अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम चर्चा में आ गया. कर्नल सोफिया कुरैशी के बार में हर कोई जानना चाहता है कि उनका जन्म, शिक्षा, भर्ती कब हुई है. चलिए आपको बताएंगे की सोफिया कुरैशी का मध्य्प्रदेश से क्या खास कनेक्शन है. 

 

कर्नल सोफिया कुरैशी

1/6
कर्नल सोफिया कुरैशी

सोफिया कुरैशी का नाम चर्चा में आते ही मध्य प्रदेश का सीना गर्व से फूल गया. सोफिया कुरैशी का परिवार शुरू में छतरपुर जिले के नौगांव में रहा. सोफिया कुरैशी ने पहली से तीसरी कक्षा तक नौगांव के जीडीसी स्कूल से पढ़ाई की. उनका जन्म 1976 में हुआ था. 

 

पिता भी थे सेना में

2/6
पिता भी थे सेना में

सौफिया कुरैशा का जन्म होने के बाद पिता परिवार को लेकर नौगांव में शिफ्ट हुए. सोफिया के पिता का पुश्तैनी मकान नौगांव में ही है. उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी भी सेना में कर्नल थे. ट्रांसफर के बाद वो नौगांव में शिफ्ट हुए. 

 

पढ़ाई पूरी कर ज्वाइन की सेना

3/6
पढ़ाई पूरी कर ज्वाइन की सेना

 इसके बाद ताज मोहम्मद कुरैशी का ट्रांसफर रांची और फिर बड़ौदा हुआ. बड़ौदा में आगे की पढ़ाई करके सोफिया कुरैशी ने सेना ज्वॉइन की. सोफिया कुरैशी की शादी सेना में कर्नल ताजुद्दीन से हुई है. 

 

अलग-अलग जगहों पर हुई पढ़ाई

4/6
अलग-अलग जगहों पर हुई पढ़ाई

 सोफिया कुरैशी की मां का नाम हलीमा बेगम हैं, वह यूपी हमीरपुर की रहने वाली हैं. नौगांव में सोफिया कुरैशी की बुआ भी रहती हैं. पिता के ट्रांसफर के चलते सोफिया की पढ़ाई अलग-अलग जगहों पर हुई है.

 

नौगांव में रहते हैं परिवार के सदस्य

5/6
नौगांव में रहते हैं परिवार के सदस्य

 सोफिया कुरैशी की एक बहन भी हैं. उनके परिवार में वो तीसरी पीढ़ी हैं, जिन्होंने सेना में भर्ती होकर देश सेवा का संकल्प लिया है. सोफिया के परिवार के लोग नौगांव में रहते हैं. 

 

पति हैं सेना में मेजर

6/6
पति हैं सेना में मेजर

सोफिया कुरैशी लेफ्टिनेंट से कैप्टन, फिर झांसी में मेजर और गांधीनगर में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर रहीं. वर्तमान में सोफिया कर्नल के पद पर सेवारत हैं. बता दें कि उनके पति ताजुद्दीन कुरैशी भी सेना में मेजर हैं. 

 

;