Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2852849
photoDetails1mpcg

MP Ka Mausam: आज से अगले 3 दिनों तक होगी जमकर बरसात, भोपाल-उज्जैन-जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश

MP Weather Update 24 July 2025: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बन गया है. राजधानी भोपाल समेत कई जिलों झमाझम बारिश का दौर जारी है. बीते दिनों इंदौर, राजगढ़, उज्जैन, सागर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर समेत 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश देखी गई. प्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है. जिसके चलते आज भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगा.

इन जिलों में बारिश की संभावना

1/7
इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी गुरुवार राजधानी भोपा में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मुरैना, भिंड, मंडला-डिंडौरी में भारी बारिश का अलर्ट उज्जैन, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भी बारिश होने की संभावना है.

 

बाढ़ जैसे हालात

2/7
बाढ़ जैसे हालात

मध्य प्रदेश में एक्टिव बारिश के स्ट्रांग सिस्टम के चलते बुधवार को नर्मदापुरम के इटारसी में बाढ़ जैसे हालात रहे. राजधानी भोपाल, इंदौर समेत 20 जिलों में जोरदार बारिश हुई. छिंदवाड़ा में 9 घंटे में 2.1 इंच पानी गिरा गुना में 1.8 इंच, नर्मदापुरम-ग्वालियर में 1.5 इंच शाजापुर में 1.2 इंच और शिवपुरी में पौन इंच बारिश दर्ज की गई.

 

आज 20 जिलों भारी का अलर्ट

3/7
आज 20 जिलों भारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और उमरिया में भारी से अथि भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान इन जिलों में  साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है.

 

बारिश का कोटा पूरा

4/7
बारिश का कोटा पूरा

मध्यप्रदेश में अब तक औसतन 21 इंच बारिश हो चुकी है तीन जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. इनमें निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर शामिल हैं. जहां अभी तक सामान्य से 15 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं, ,इंदौर और उज्जैन संभाग इस बार बारिश में पिछड़ते दिख रहे 

 

अगले 4 दिनों के मौसम का हाल

5/7
अगले 4 दिनों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एमपी में मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव तक है. प्रदेश में दो सक्रिय चक्रवाती सिस्टम एक्टिव होने के चलते अगले तीन-चार दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. 

 

जानिए तापमान

6/7
जानिए तापमान

 

अगर बात करें मध्य प्रदेश के पांच बड़े शहरों के तापमान की तो  जबलपुर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 34.5 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री, भोपाल का 29.6 डिग्री, उज्जैन का 28 डिग्री और इंदौर का 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

सभी जिलों में बारिश होने की संभावना

7/7
सभी जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुवार को लगभग सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसमें सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना और छतरपुर जैसे जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

;