ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने pok में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इन एयर स्ट्राइक में 105 आतंकी ढेर होने की सूचना है. एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकी ठिकानों पर 900 से ज्यादा दहशतगर्द मौजूद थे.
अब सवाल यह उठता है कि दूसरे राज्यों की तरह क्या मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी एयरपोर्ट बंद रहेंगे. क्या जिन राज्यों में स्कूल और एयरपोर्ट बंद रहेंगे उनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं.
फिलहाल दोनों राज्यों की सरकारों और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से इस तरह की कोई भी गाइडलाइन या निर्देश जारी नहीं की गई है. ऐसे में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी एयरपोर्ट रोजाना की तरह ही संचालित होंगे.
एयर फोर्स की ओर से की गई कार्रवाई के बाद भारत के सभी राज्यों में स्थिति सामान्य है. वहीं, भारत की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं. एयर स्ट्राइक के बाद ज्यादातर राज्यों में एयरपोर्ट सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. हालांकि इंदौर से दिल्ली होते हुए श्रीनगर के लिए जाने वाली फ्लाइट प्रभावित हुई है.
वहीं बॉर्डर से सटे राज्यों में कुछ एयरपोर्ट से उड़ाने रद्द की गई हैं. तो स्कूल और शैक्षाणिक संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं. भारत की कुछ जगहों पर फ्लाइट उड़ने को लेकर एक एडवाइजरी जारी हुई है, जिसके अनुसार कुछ शहरों में अभी हवाई यात्रा पर रोक लगाई गई है.
एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. ऐसे में अगर आप इन रूट पर यात्रा कर रहे हैं तो पहले एयरलाइंस का अपडेट देख लें
ट्रेन्डिंग फोटोज़