MP Weather Today: राजस्थान से आ रही गर्म हवा ने मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ा दी है. रविवार को भोपाल में तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है. वहीं प्रदेश के 13 जिलों में तापमान 40 से 42.2 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को विभिन्न जिलों में लू चलने की संभावना है जिसमें नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, रतलाम, शामिल हैं.
राजस्थान से आ रही गर्म हवा के कारण मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ती जा रही है. भोपाल में तापमान 40.5 डिग्री तक पहुंच गया है. 13 जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच है. मौसम विभाग ने सोमवार को लू का अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि रविवार को रतलाम में तापमान 42.6 डिग्री पर पहुंच गया जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. प्रदेश के 13 जिलों में तापमान 40 से 42.6 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, रतलाम में लू चलने की संभावना जताई है.
वहीं मंगलवार को ग्वालियर, चंबल, रतलाम, राजगढ़ में लू चल सकती है, जिससे लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल रविवार को भोपाल में तेज धूप खिली रही. और गर्म हवाएं भी चलीं. इससे तापमान 40.5 डिग्री पर पहुंच गया. जबकि ग्वालियर में 40 डिग्री और उज्जैन में 41 डिग्री रहा.
तापमान की बात करें तो नर्मदापुरम में 42.2 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 42 डिग्री, गुना में 41 डिग्री, मंडला में 40.5 डिग्री, दमोह में 40.4 डिग्री, शाजापुर, धार-टीकमगढ़ में 40.3 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) और सागर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इंदौर में तापमान 39.8 डिग्री, जबलपुर में 39.6 डिग्री, सतना में 39.9 डिग्री, मलाजखंड में 39.5 डिग्री, खरगोन-छिंदवाड़ा में 39.4 डिग्री, सिवनी में 39.2 डिग्री और बैतूल में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश में मिलाजुला मौसम रहेगा. पहले और दूसरे हफ्ते में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दूसरे हफ्ते से गर्मी भी पड़ने लगेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़