Rewa News: 10 साल की बच्ची ने मोबाइल देख रची स्क्रिप्ट, बना डाला किडनेपिंग का मास्टरप्लान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2868771

Rewa News: 10 साल की बच्ची ने मोबाइल देख रची स्क्रिप्ट, बना डाला किडनेपिंग का मास्टरप्लान

MP News: रीवा से अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक 10 साल की बच्ची ने खुद के किडनैपिंग की झूठी कहानी रची. बच्ची ने बताया कि उसे ऐसा करने का आइडिया मोबाइल में वीडियो देखकर आया था.

 

सांकेतिक फोटो(meta ai)
सांकेतिक फोटो(meta ai)

Rewa Student False Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के रीवा से चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 10 साल की बच्ची ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है. इस 10 साल की बच्ची ने खुद के अपहरण का मास्टरप्लान रचा. वजह थी मास्टर जी की डांट.  बच्ची ने अपने ही अपहरण की ऐसी झूठी कहानी बनाई कि पुलिस तक भी दंग रह गई.

क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र का है. यहां मात्र 10 साल की बच्ची का दिमाग ऐसा चला है कि होशियारों के अकलमंदी को भी चकमा दे जाए. दरअसल इस बच्ची ने अपनी ही किडनैपिंग की झूठी कहानी रची थी. बच्ची का स्कूल में टेस्ट छूट गया था, टीचर की डांट न सुननी पड़े इस वजह से बच्ची ने खुद को बचाने के लिए अनोखा कदम उठाया. बच्ची की इस एक फॉल्स कहानी ने पुलिस से लेकर परिजनों को हक्का बक्का कर दिया था. 

ऐसे मिली बच्ची 
बच्ची के गायब होने की खबर परिजनों ने पुलिस को दी थी. घरवालों ने बताया कि उनकी बच्ची को किसी 2 अज्ञात बाइकसवारों ने किडनैप कर लिया है. सूचना मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज कर बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने तकरीबन 20 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इन सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही बच्ची को खोज निकाला गया. 
फुटेज में बच्ची को बाइक पर नहीं बल्कि अपनी ही साइकल पर सवार देखा गया. 

मोबाइल से मिला अइडिया
बच्ची को खोज निकालने के बाद उससे पूछताछ की गई. बच्ची ने बताया कि 29 जुलाई को वे स्कूल में आयोजित टेस्ट नहीं दे पाई थी. डर के मारे उसने ऐसा प्लान किया, कि अगर स्कूल जाऊंगी तो टीचर टेस्ट न देने की वजह से डांटेंगे. बच्ची ने आगे बताया कि 
ऐसा करने का आइडिया उसे मोबाइल से मिला है. स्कूल न जाकर वो अपनी साइकल से सवार होकर फोर्ट रोड की तरफ चली गई थी. इसी बीच बच्ची के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. 

सोर्स: हिंदुस्तान

TAGS

Trending news

;