बेटे को बचाने के लिए पिता ने निगल लिए रिश्वत के पैसे, करवानी पड़ी सोनोग्राफी...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2775041

बेटे को बचाने के लिए पिता ने निगल लिए रिश्वत के पैसे, करवानी पड़ी सोनोग्राफी...

MP News-सागर में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को दबोच लिया. लेकिन टीम के रिश्वत के पैसे निकालने के पहले पटवारी के पिता ने रुपए निगल लिए. टीम ने अस्पातल ले जाकर सोनोग्राफी कराई. 

 

बेटे को बचाने के लिए पिता ने निगल लिए रिश्वत के पैसे, करवानी पड़ी सोनोग्राफी...

Sagar News-मध्यप्रदेश के सागर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने पटवारी बेटे को बचाने के लिए पिता ने रिश्वत का पैसा निगल लिया. दरअसल, सागर लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया, उसने खेत के सीमांकन के लिए घूंस ली थी. लेकिन रिश्वत में मिले पैसे को पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने कैश निगल लिया. लोकायुक्त की टीम के सामने पटवारी के पिता ने दराज से रिश्वत के रुपए निकले और टीम के सामने ही उसे चबा लिया.  

पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने 5 हजार की रिश्वत मौके पर ही निगल ली. टीम को पटवारी के पिता की सोनोग्राफी करानी पड़ी. 

पिता ने निगल लिए पैसे
दरअसल, नैगुवा पंचायत के किसान दयाराम राजपूत ने लोकायुक्त से करारा हल्के पटवारी पंकज दुबे की शिकायत की थी. पटवारी सीमांकन के लिए देरी कर रहा था. उसने दयाराम को घूस लेकर अपने घर बुलाया. सुबह करीब 10 बजे जैसे ही किसान पटवारी के घर पहुंचा और उसे 5 हजार रुपए दिए. पटवारी ने उसे तत्काल दराज में रख दिया. इसी दौरान लोकायुक्त टीम भीतर दाखिल हुई. किसान के दराज की ओर इशारा करने पर टीम उन रुपयों को निकालती, इसके पहले ही पटवारी के पिता देवीदीन दुबे तेजी से दराज की ओर दौड़े. उन्होंने रुपए निकाले और टीम के सामने ही मुंह में डाल लिया.

मौके पर हुई झूमाझटकी
इस दौरान परिजनों और टीम के बीच झूमाझटकी भी हुई. इस अफरा-तफरी के बीच पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ गया. लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार और उसके पिता पर साक्ष्य मिटाने का केस  दर्ज किया है. टीम ने सबूत के तौर पर पटवारी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का DVR और अन्य रिकॉर्ड जब्त किया.

पिता का कराया अल्ट्रासाउंड
इसके बाद टीम और पुलिस देवीदीन को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, यहां अल्ट्रासाउंड करवाया गया. फिलहाल दोनों को आरोपी बनाया गया है, दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़े-सिर्फ 999 रुपए में कर सकेंगे हवाई सफर! पीएम मोदी देंगे मध्यप्रदेश को 2 नए एयरपोर्ट की सौगात

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;