Ujjain Vikram University: मध्य प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में शामिल विक्रम विश्वविद्यालय का नाम अब बदल गया है. यह प्रस्ताव एमपी विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हो गया है.
Trending Photos
Ujjain News: उज्जैन की बड़ी पहचान और मध्य प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में शामिल 'विक्रम विश्वविद्यालय' का नाम अब बदल गया है. इस यूनिवर्सिटी को अब 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' के नाम से जाना जाएगा. मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार की तरफ से पेश किए गए नाम बदलने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है, जिसके बाद इस विश्वविद्यालय का नाम बदल जाएगा. बता दें कि सीएम मोहन यादव ने बहुत पहले ही इसका नाम बदलने का ऐलान किया था. सीएम मोहन यादव ने विश्वविद्यालय का नाम सम्राट विक्रमादित्यके नाम पर करने का ऐलान किया था.
एमपी विधानसभा में पास हुआ प्रस्ताव
दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की तरफ से एमपी विधानसभा में विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक लाया गया था, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों तरफ के विधायकों ने इस प्रस्ताव को पास किया. जिसके बाद उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय का नाम सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय हो जाएगा. हालांकि सरकार की तरफ से इसका फैसला बहुत पहले ही ले लिया गया था. लेकिन प्रस्ताव मानसून सत्र में लाया गया है, जिसे सरकार की तरफ से पारित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः History of Shivpuri: भगवान शिव के नाम से बसा शिवपुरी, जानिए क्यों है ये जगह इतनी खास
सीएम मोहन यादव ने किया था ऐलान
बता दें कि उज्जैन में विक्रम यूनिवर्सिटी के 29वें दीक्षांत समारोह के दौरान सीएम मोहन यादव ने यूनिवर्सिटी का नाम बदलने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि इस विश्वविद्यालय का नाम सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर ही रखा जाएगा, जिससे इसे नई पहचान मिलेगी. क्योंकि यह मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी यूनिर्विसिटी मानी जाती है, जिसका इतिहास पुराना और बेहत महान रहा है. इसलिए यह विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन की भी बड़ी पहचान है, क्योंकि उज्जैन सम्राट विक्रमादित्य की राजधानी रही है और इसकी पहचान व्यापाक और बड़ी मानी जाती है, जो प्रदेश का बड़ा शिक्षा केंद्र रहा है.
विक्रम विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में शामिल है, इसकी स्थापना सन 1947 में हुई थी. यहां पर कई अहम विषयों की पढ़ाई होती है. इस विश्वविद्यालय का नाम सागर के डॉ. सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की तर्ज पर बदला गया है. पहले इसका नाम सागर विश्वविद्यालय था. लेकिन 2009 में इस यूनिविर्सिटी का नाम डॉ. सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय हो गया है. इसी की तर्ज पर उज्जैन की विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः 'गढ़ी गई थी भगवा आतंकवाद की कहानी,' साध्वी प्रज्ञा के बरी होने पर बोले बागेश्वर बाबा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!