Chhattisgarh Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनों को 16 दिनों के लिए निरस्त कर दिया है, जिससे एक बार फिर यात्रियों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं. क्योंकि यह ट्रेनें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात को कवर करती थी, ऐसे में यहां की यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. यह ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर के बीच नहीं चलेगी, वहीं कुछ गाड़ियों के रूट में भी बदलाव किया गया है. यह ट्रेनें बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चल रही चौथे रेल लाइन की काम की वजह से निरस्त की गई हैं. बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें कैंसिल होती रही हैं, जिससे यात्री परेशान हुए हैं.
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनों को एक बार फिर निरस्त किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की तरफ से यह जानकारी दी गई है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया जा रहा है. ट्रेनों के कैंसिल होने से एक बार फिर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना होगा.
यह ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर के बीच निरस्त रहेगी. जिससे मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इन ट्रेनों के बदले में ऑप्शनल व्यवस्था भी नहीं हुई है.
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रूट भी बदले गए हैं, 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है, जबकि 6 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. हालांकि रेलवे की तरफ से बताया गया है कि 15 सितंबर के बाद से सभी ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.
रेलवे ने 30 ट्रेनों को छत्तीसगढ़ में निरस्त करने के पीछे की वजह बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चल रहे चौथी लाइन के काम को बताया है. रेलवे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यहां चौथी लाइन का काम तेजी से चल रहा है, ऐसे में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस, कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस, हटिया-पुणे एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, मालदा-सूरत एक्सप्रेस, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस गाड़ियां निरस्त रहेगी.
हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर, निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस, गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित हुआ है, जबकि कुछ ट्रेनें कम दूरी पर चलेगी.
दरअसल, बिलासपुर से झारसुगड़ा के बीच में 206 किलोमीटर की चौथी रेल लाइन बिछाई जा रही है. बताया जा रहा है कि 150 किलोमीटर से ज्यादा का काम पूरा हो चुका है, लेकिन बाकि के काम को तेजी से करने के लिए ट्रेनों कैंसिल किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़