Betul Weather: मध्य प्रदेश में मानसून ने जोरदार वापसी की है, प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे एक बार फिर किसानों ने राहत की सांस ली है. वहीं बैतूल जिले में भी करीब 20 दिन बाद झमाझम बारिश हुई है. जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि बैतूल एमपी के उन जिलों में शामिल है, जहां इस साल सबसे कम बारिश हुई है. हालांकि 20 दिन बाद बारिश होने के बाद फसलों में भी वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं. इसके अलावा बैतूल जिले में आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
बैतूल जिले में करीब 20 दिनों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है, हालांकि यह बारिश मूसलाधार नहीं है, लेकिन रिमझिम फुहारें आज सुबह से ही जारी हैं. जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.
वहीं बैतूल जिले के लगभग सभी हिस्सों में सुबह से शुरू हुई बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, क्योंकि लंबे समय से सूखे की मार झेल रहे खेत अब फिर से हरे-भरे होने की उम्मीद जगा रहे हैं. बारिश न होने के कारण कई फसलें बर्बादी के कगार पर पहुंच गई थीं, ऐसे में यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
आंकड़ों के मुताबिक बैतूल जिले में अब तक लगभग 550 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, लेकिन तेज बारिश न होने से जिले के ज्यादातर जलाशय अभी भी खाली हैं. यही वजह है कि आधा सीजन गुजर जाने के बावजूद नदियों में ज्यादा पानी नहीं दिख रहा है.
हालांकि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 2 से 4 दिनों के अंदर बैतूल जिले में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. जिससे किसानों को एक बार फिर बारिश होने से फसलों की वापसी होने की उम्मीद लग रही है.
मध्य प्रदेश में मानसून की जोरदार वापसी हो चुकी है, मौसम विभाग के मुताबिक बैतूल जिले में भी आने वाले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच बरसात होने की संभावना जताई जा रही है. अगर बारिश का ऐसा ही दौर जारी रहा तो सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा.
मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश का दौर बीती रात से जारी है. एमपी में इस साल के मानसून सीजन में अब तक 29.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो मध्य प्रदेश के बारिश के कुल कोटे से 79 प्रतिशत ज्यादा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़