Amit Shah Schedule: आज छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री आ रहे हैं. नया रायपुर समेत कई जगहों पर अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आइए दोनों दिन के पूरे शेड्यूल के बारे में जानते हैं.
Trending Photos
Amit Shah Chhattisgarh News: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान अमित शाह रायपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं रायपुर के NFSU का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में चलाए गए नक्सल ऑपरेशन को लेकर बैठक लेंगे. इस मौके पर नारायणपुर में बीएसएफ कैंप में सुरक्षाबलों से मुलाकात भी करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह आज करीब 1.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगें. इसके बाद 2 बजे रायपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे. इसके बाद नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के रायपुर कैंपस का शिलान्यास भी करेंगे. आइए आज गृहमंत्री अमित से छत्तीसगढ़ दौरे का पूरा शेड्यूल के बारे में बताते हैं.
ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल
1. आज दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
2. इसके बाद, दोपहर 2 बजे नया रायपुर में भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
3. दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर NFSU का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
4. फिर 4 बजकर 20 मिनट पर कई विभागों के साथ बैठक करेंगे.
5. 23 जून को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर नारायणपुर के लिए रवाना होंगे.
6. दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर अमित शाहर बीएसएफ कैंप पहुंचेंगे, जहां जवानों से मुलाकात करेंगे.
7. दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर नारायणपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे.
8. इसके बाद, अमित शाह शाम साढ़े चार बजे रायपुर एयरपोर्ट से वापस लौटेंगे.
आपको बता दें नया रायपुर में बनने वाला नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित हो चुकी है. इस कैंपस को लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा. हालांकि इस भवन के पूरी तरह से बनने से पहले 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू की जाएगी.
NFSU क्या है ?
दरअसल, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) का पहले गुजरात फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय नाम था. यह विश्वविद्यालय फोरेंसिक विज्ञान, खोजी विज्ञान और अपराध विज्ञान में एक्सपर्ट का कोर्स करवाता है. इसका गठन गुजरात सरकार की तरफ से 2008 में करवाया गया था. हालांकि अक्टूबर 2020 में राष्ट्रीय फोरेंसिक साइंसेज विश्वविद्यालय में अपग्रेड किया गया. इसे संसद के अधिनियम द्वारा मान्यता प्राप्त है. वहीं 2023 में भारत के बाहर युगांडा में विश्वविद्यालय का पहला परिसर का उद्घाटन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!