Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई की रेड हुई है, जिसके बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए सीबीआई की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेश बघेल के घर पर आज सुबह-सुबह सीबीआई की रेड पड़ी है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. खास बात यह है कि भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों के घर भी सीबीआई की टीमें पहुंची है. जिसके बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ा बयान दिया है. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई महादेव सट्टा से जुड़ी हुई है, क्योंकि जहां-जहां दबिश दी गई है, उनका नाम महादेव सट्टा एप में जुड़ा रहा है. ऐसे में यह रेड महादेव सट्टा एप से जुड़ा ही माना जा रहा है.
भूपेश बघेल ने उठाए सवाल
सीबीआई की रेड के बाद भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा 'अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित 'ड्राफ़्टिंग कमेटी' की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.' बता दें कि कुछ दिन पहले भी भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई स्थित घर पर भी सीबीआई की रेड हुई थी. ऐसे में आज हुई रेड को लेकर एक तरह से भूपेश बघेल ने सीबीआई की रेड की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं.
इससे पहले भी जब भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड हुई थी, तब उन्होंने इस रेड का मामला पंजाब से जोड़ा था. जबकि यह मामला उन्होंने दिल्ली जाने से जोड़ा है. बता दें कि भूपेश बघेल कांग्रेस की तरफ से पंजाब के प्रभारी है.
ये भी पढ़ेंः भूपेश बघेल के घरों पर CBI की रेड, रायपुर-भिलाई दोनों जगह कार्रवाई
दिल्ली रवाना होने वाले थे भूपेश बघेल
बता दें कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार अहमदाबाद में होने वाला है. जिसके लिए भूपेश बघेल को ड्राफ़्टिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है. यानि इस अधिवेशन के लिए भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. कांग्रेस की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली थी, जिसके लिए वह दिल्ली रवाना होने वाले थे. लेकिन फिलहाल उनके घर पर सुबह तीन घंटे से सीबीआई की रेड जारी है. बताया जा रहा है कि एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची है, जबकि एक टीम भिलाई स्थित घर पर भी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई की रेड के बाद अधिकारियों ने घर के सभी सदस्यों को अंदर ही रोक दिया है.
भूपेश बघेल के घर बाहर जुटने लगे सर्मथक
वहीं सीबीआई की रेड की जानकारी मिलने के बाद ही भूपेश बघेल के घर बाहर उनके समर्थक और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जमावड़ा लगना भी शुरू हो गया है. हालांकि मौके पर दोनों घरों के सामने बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में बंद हुई नक्सली भर्ती!..मारे गए 400 नक्सली; जानिए कब खत्म होगा नक्सलवाद
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!