Dhar News: धार में बारिश न होने से परेशान ग्रामीणों ने अनोखा तरीका अपनाया. गांव के लोगों ने एक जीवित व्यक्ति की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली. साथ ही एक युवक को गधे पर उल्टा बिठाकर घुमाया. जानिए वजह.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां एक जीवित व्यक्ति की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई. जी हां, बारिश न होने से परेशान बदनावर क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए एक अनोखा उपाय किया है. साथ ही इस गांव के एक युवक को गधे पर उल्टा बिठाकर पूरे गांव में घुमाया गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
यह भी पढ़ें: Bhopal School News: बच्चों की जान के साथ खिलवाड़? शहर में कभी भी हो सकता है राजस्थान जैसा हादसा
क्यों निकाली गई जिंदा शख्स की अर्थी
दरअसल, बैंड पर रघुपति राघव राजा राम की धुन, मातमी ढोल और डीजे पर 'बरस बरस म्हारा इंदर राजा', ये नजारा किसी शवयात्रा का नहीं है. बल्कि बारिश के लिए निकाली गई एक अनोखी शवयात्रा का है. बदनावर के खिलेड़ी गांव में ग्रामीणों ने बारिश के लिए खास टोटका कर एक जीवित व्यक्ति की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली. शवयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष और महिलाएं शामिल हुए. भगवान इंद्र से बारिश की गुहार लगाई गई. साथ ही गांव के एक युवक को गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घुमाया गया. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान इंद्र प्रसन्न होते हैं और जल्द ही बारिश होती है.
यह भी पढ़ें: Breaking News-सागर में आत्महत्या का खौफनाक मामला! मां, बाप, बेटी और बेटा, सभी ने एक साथ दी जान
बारिश न होने से परेशान ग्रामीण
शवयात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए स्थानीय मुक्तिधाम पहुंची. जहां प्रतीकात्मक पुतले में आग लगाकर टोटका की रस्म पूरी की गई. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश न होने से फसलें सूखने की कगार पर हैं और अब भगवान भरोसे ही उम्मीद बची है. बता दें कि जहां एक ओर विज्ञान और तकनीक के युग में मौसम विभाग भविष्यवाणी करता है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण आज भी अपनी परंपराओं और मान्यताओं के सहारे प्रकृति को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. एमपी के कई गांवों में आज भी ऐसी परंपराओं का पालन किया जाता है, जहां लोग अजीबोगरीब परंपराओं का पालन करते हैं.
रिपोर्ट- कमल सोलंकी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!