MP News: उज्जैन की माधवनगर पुलिस ने एक ही नंबर प्लेट पर चल रही दो इनोवा कारें जब्त की हैं. यह फाइनेंस धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें मामी और भांजा शामिल हैं. जानिए पूरा मामला...
Trending Photos
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां माधव नगर पुलिस ने एक ही नंबर प्लेट वाली दो इनोवा कारें जब्त की हैं. यह मामला तब उजागर हुआ जब एक फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की कि एक व्यक्ति ने उनकी कंपनी से कार फाइनेंस करवाई थी, लेकिन उसकी किश्तें नहीं चुका रहा था. कार्रवाई से बचने के लिए उसने अपनी दूसरी कार पर भी वही नंबर प्लेट लगा ली थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Satna News: जिला अस्पताल में लापरवाही की हद! जिंदा नवजात को बना दिया मृत, प्राइवेट में जन्मा बच्चा
उज्जैन में एक ही नंबर पर चल रही दो गाड़ियां
दरअसल, उज्जैन में माधवनगर पुलिस ने एक ही नंबर प्लेट (MP 45-C-1343) पर चल रही दो इनोवा गाड़ियां पकड़ी हैं. इनमें से एक गाड़ी इंदौर की एक महिला की है, जिसे फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए नंबर बदलकर उज्जैन में चलाया जा रहा था. दोनों गाड़ियों के मालिक रिश्तेदार हैं. मामी और भांजा. बता दें कि मॉडल और रंग से खुलासा हुआ. पुलिस को फाइनेंस कंपनी से सूचना मिली थी कि उनकी इंदौर वाली गाड़ी (जिसकी किश्तें जमा नहीं हुई थीं) उज्जैन में दिखाई दे रही है, जबकि उसका मॉडल और रंग अलग है. इसी सूचना पर पुलिस ने मक्सी रोड से दोनों गाड़ियां जब्त कर लीं.
यह भी पढ़ें: Ujjain News- उज्जैन में मंदिर के पुजारी को सुनाया तालिबानी फरमान, परिवार का किया बहिष्कार, स्कूल से बच्चों को निकाला
भांजा चला रहा था मामी की गाड़ी
माधवनगर टीआई राकेश भारतीय ने बताया कि एक गाड़ी अंजूश्री कॉलोनी निवासी सुनील रायकवार और उनके भाई सोनू के नाम पर है. दूसरी गाड़ी इंदौर निवासी उनकी मामी शीला रायकवार के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे भांजा सुनील चला रहा था. पुलिस फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों और गाड़ी मालिकों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, फाइनेंस कंपनी को पता चला कि गाड़ी उज्जैन में है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
रिपोर्ट- अनिमेष सिंह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!