Ujjain News: सावन के पहले सोमवार को महाकाल मंदिर में करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इस दौरान भक्तों ने 26 लाख रुपए के लड्डू प्रसाद खरीदे. सावन में अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर लिए हैं. आइए जानते हैं क्या है सावन के दूसरे सोमवार की तैयारी...
Trending Photos
Mahakal Darshan in Sawan Somwar: सावन के पावन महीने में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई से शुरू हुए सावन माह में अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन औसतन दो लाख श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, और आगामी दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सावन के पहले सोमवार पर 26 लाख का लड्डू प्रसाद खरीदकर महाकाल के भक्त अपने साथ ले गए हैं.
सोमवार को ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि पहले सोमवार, 14 जुलाई को मंदिर में करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए, जबकि उसी दिन शाम को निकली बाबा महाकाल की सवारी के दौरान लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई है. यदि संख्या और बढ़ती है तो प्रवेश मार्गों को और अधिक सुव्यवस्थित कर श्रद्धालुओं को राहत दी जाएगी.
कलेक्टर ने यह भी संकेत दिया कि श्रद्धालु न सिर्फ दर्शन कर रहे हैं, बल्कि अपनी श्रद्धा और भावना से बाबा के प्रति दान-पुण्य की भावना से भी आगे आ रहे हैं. जैसे ही इस संबंध में आंकड़े उपलब्ध होंगे, उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा.
26 लाख के लड्डू की बिक्री
जानकारी के मुताबिक, सावन के पहले सोमवार को महाकाल के भक्त 54.48 क्विंटल लड्डू प्रसाद खरीदकर ले गए. यानी करीब 26 लाख का लड्डू सावन सोमवार को बिका है. वहीं, लड्डू की डिमांड को देखते हुए 21 जुलाई यानी सावन के दूसरे सोमवार के लिए महाकाल मंदिर समिति द्वारा 80 क्विंटल लड्डू बनवाया जा रहा है.
देश ही नहीं विदेशों में भी डिमांड
ज्ञात हो कि महाकाल मंदिर में बनने वाला लड्डू प्रसाद देश ही नहीं दुनियाभर में महाकाल भक्तों के लिए फेमस है. इसकी डिमांड अपने देश में तो रहती ही है. विदेशों से आने वाले भक्त भी इसे अपने साथ ले जाते हैं. सावन महाशिवरात्रि समेत अन्य त्यौहारों और विशेष आयोजनों पर लड्डू प्रसाद की डिमांड और बढ़ जाती है. इसलिए महाकाल मंदिर समिति अतिरिक्त स्टॉक पहले से तैयार कर लेती है. महाकाल मंदिर में बनने वाला लड्डू प्रसाद पूरे साफ-सफाई के साथ बनाया जाता है.
रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया, उज्जैन
ये भी पढ़ें- MP Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए अब और कितना हुआ महंगा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!