Ujjain News: एमपी के इस शहर में बदला स्कूल टाइम टेबल, सोमवार को छुट्टी, रविवार को पढ़ाई, जानिए क्यों?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2831363

Ujjain News: एमपी के इस शहर में बदला स्कूल टाइम टेबल, सोमवार को छुट्टी, रविवार को पढ़ाई, जानिए क्यों?

MP News: श्रावण और भादो माह में उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी के चलते स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया गया है. अब इन दो महीनों में हर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और रविवार को कक्षाएं लगेंगी.

 

Ujjain News: एमपी के इस शहर में बदला स्कूल टाइम टेबल, सोमवार को छुट्टी, रविवार को पढ़ाई, जानिए क्यों?

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्रावण और भादो माह में भगवान महाकाल की भव्य सवारी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों की समय सारणी में अहम बदलाव किया है. बता दें कि नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूल अब हर सोमवार को बंद रहेंगे. इन छुट्टियों की भरपाई के लिए हर रविवार को सामान्य समय के अनुसार स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी. सावन माह में हर सोमवार को निकलने वाली महाकाल की सवारी के दौरान उज्जैन की सड़कों पर भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा रहती है. ऐसे में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी परेशानी होती है, इसलिए यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें: अज्ञात प्रेमी के साथ भागी 4 बच्चों की मां, पति बोला मैं खुद हैरान हूं, बस अब इस बात..

 

उज्जैन में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल
दरअसल, उज्जैन में श्रावण और भादो माह में भगवान महाकाल की सवारी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की समय सारणी में बदलाव किया है. कलेक्टर रोशन कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे, ताकि महाकाल सवारी के दौरान भीड़ और सुरक्षा के कारण विद्यार्थियों को परेशानी न हो. इन छुट्टियों की भरपाई रविवार को स्कूल खोलकर की जाएगी, जिसमें सामान्य समय के अनुसार कक्षाएं लगेंगी. यह फैसला नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा.

यह भी पढ़ें: इंदौर में लव-जिहाद पर कैलाश विजयवर्गीय ने संभाला मोर्चा, 'ऐसा सबक सिखाओं सौ बार सोचें'

 

जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि श्रावण और भादो के प्रत्येक सोमवार को निकलने वाली महाकाल की सवारी के दौरान उज्जैन की सड़कों पर भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने 7 जुलाई को आदेश जारी कर नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए नया शेड्यूल लागू किया है. अब हर सोमवार- 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त और 11 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे. इन छुट्टियों की भरपाई रविवार को स्कूल खोलकर की जाएगी. रविवार- 13 जुलाई, 20 जुलाई, 27 जुलाई, 3 अगस्त और 10 अगस्त को स्कूलों में सामान्य समय के अनुसार कक्षाएं लगेंगी. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

TAGS

Trending news

;