Jabalpur Paddy Scam: जबलपुर जिले में 30 करोड रुपए से अधिक के धान परिवहन घोटाले का खुलासा हुआ है, मामले में 74 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस घोटाले में नागरिक आपूर्ति निगम की जी एम सिविल सप्लाई कारपोरेशन के अधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटर मिलर और सप्लायर शामिल हैं, घोटाले का खुलासा तब हुआ जब कलेक्टर दीपक सक्सेना की ओर से गठित जांच समिति ने दो हफ्तों तक मामले की जांच पड़ताल की जांच में पता चला कि जबलपुर से मुरैना उज्जैन ग्वालियर विदिशा और मंडल भेजी गई धान का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड दस्तावेजों में नहीं मिला था. जिसके बाद यह मामला सामने आया था.