Local Viral Video: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से गाय के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक गोवंश पर कुल्हाड़ी फेंकता दिखाई दे रहा है. मामला रावली गांव का है. शिकायतकर्ता रामप्रसाद कुशवाह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रामबाबू ने एक गाय को दौड़ा-दौड़ाकर उस पर कुल्हाड़ी फेंकी. जब उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने गाली-गलौज की और उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा. सोयत पुलिस ने आरोपी रामबाबू के खिलाफ पशु क्रूरता, गाली-गलौज और धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.