बागेश्वर धाम गड़ा में छठवे बुंदेलखंड महाकुंभ का आयोजन 19 से 26 फरवरी तक किया जाना है. यह आयोजन एक ऐतिहासिक होने जा रहा है, जिसमें 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पर 100 बेड के बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे.26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 251 बार वधु को आशीर्वाद देने बागेश्वर धाम आएंगी. इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने रात साढ़े तीन बजे निकले. खास बात यह है कि वे सेवादारों के साथ मोटरसाइकिल पर थे.