Bhind Video: मध्य प्रदेश के भिंड में एक शादी समारोह के दौरान दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक तेज रफ्तार कार बारात में घुस गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बारात में से किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया और सिटी थाने में खड़ा कर दिया है. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कार किसके नाम पर रजिस्टर्ड है.