Bhind: भिंड में सरे बाजार एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने बीच बाजार में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. फायरिंग की घटना बाजार में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. भिंड में मंगलवार की देर शाम शहर के हनुमान बजरिया इलाके में दो युवक पहुंचे और उन्होंने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भाग निकले, घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस फायरिंग करने वालों का पता लगा रही है.