Chhatarpur News: छतरपुर में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली. मामले में नवविवाहिता के परिजनों का आरोप है कि उसके पति ने उनकी बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर की और मृतिका को अस्पताल में लावारिस छोड़कर भाग गये. घटना गुलगंज थाना क्षेत्र धजवा गांव की है. मृतिका के परिजनों का आरोप है कि जब उनकी बेटी को अस्पताल लाया गया तो उसके पति ने मृतिका के पिता को बताया कि उनकी बेटी बीमार है, लेकिन जब वे अस्पताल आए तो पता तो पता चला कि उसके फांसी से मौत हुई है. घटना के बाद से मृतिका के मायके पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.