Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाकर 36 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. इस घटना के बाद Zee mpcg की टीम नक्सली ऑपरेशन की जगह पहुंची और ग्राउंड जीरो से पूरी खबर दिखाई. इस बड़े ऑपरेशन को सुरक्षालों ने कैसे अंजाम दिया. कैसे जवान पहाड़ और नदी नालों को पार करते हुए नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे और ऑपरेशन को अंजाम दिया, इसकी पूरी जानकारी Zee mpcg ने सबसे पहले अपने दर्शकों को दिखाई है. आप भी देखिए यह खास वीडियो. लौटते वक्त हमारे रिपोर्टर को 60- 70 नक्सलियों की बटालियन ने रोका और पूछताछ की, जब उन्हें पता चला कि न्यूज वाले हैं तो जाने दिया. ऐसे वाकए हमारे स्थानीय संवाददाताओं के साथ कई बार हो चुके हैं.