Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज एक बड़ा हादसा टल गया. रेल्वे दोहरीकरण में लगी पोकलेन और ट्रक में लगी आग. बासनपुर झिरका रोड के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लगी आग. रेल्वे दोहरीकरण कार्य से वापस लौट रही थी. पोकलेन तभी हाइटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से पोकलेन सहित ट्रक में लगी आग.