Jabalpur: जबलपुर में एक बस ड्राइवर की लापरवाही का वीडियो सामने आया है, जहां एक ड्राइवर बस चलाते हुए रील देखने में व्यस्त था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस चलाते हुए स्टेयरिंग पर मोबाइल में रील देखने मग्न था. बस में सवार यात्रियों के विरोध करने के बावजूद भी ड्राइवर मोबाइल देखना नहीं छोड़ा, ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था.