Morena Video: मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में आने वाले सलमपुर गांव में सुबह-सुबह किसानों की झोपड़ियों में अचानक से आग लग गई. इस घटना में करीब 1 दर्जन से ज्यादा किसानों की झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आग सुबह-सुबह लगी थी, ऐसे में जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक नुकसान ज्यादा हो गया था. बताया जा रहा है कि किसानों ने झोपड़ियों में अनाज भी रखा था जो जलकर खाक हो गया.