Gwalior News: ग्वालियर में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान धक्का मुक्की हो गई. यहां यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और सुरक्षा बलों की धक्का मुक्की सामने आई है. बताया जा रहा है कि यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष शर्मा अग्निवीर संवाद के बाद राहुल को देखने के लिए करीब आ रहे थे. इस दौरान पुलिस और उनकी बीच धक्का मुक्की हो गई. मामला शिवपुरी लिंक रोड स्थित मैरिज गार्डन के बाहर का है.