Indore News: इंदौर में बदमाशों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसका उदाहरण राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां दयानंद बिल्डिंग में एक युवती किराए पर रहती थी और जिस घर में वह रहती थी, उसी मकान में मकान मालिक भी रहता था. मामले में शिकायत की गई है कि मकान मालिक का भाई लड़की को रोज नहाते हुए देखता था और वीडियो बनाता था. वीडियो बनाते समय एक युवक ने आरोपी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.