Bull Fight Viral Video: जबलपुर के गढ़ा बाजार में दो साड़ों ने जमकर उत्पात मचाया. साड़ों की लड़ाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. गढ़ा बाजार में रात आठ बजे सब कुछ सामान्य था कि अचानक दो काले सांड आपस में उलझ गए और देखते ही देखते फल मिठाई की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान दूध बेचने वाले अशोक गोस्वामी का दूध का डब्बा पलट गया जिसके कारण चालीस लीटर दूध सड़क पर बह गया. स्थानीय लोगों ने बहुत मुश्किल लाठी-ठंडों के सहारे सांड़ों को अलग-थलग किया. साड़ों की लड़ाई में करीब एक दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं हैं. वहीं, इस दौरान दो दो एक्टिवा स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि कोई जन हानि नहीं हो पाई.