MP Loksabha Chunav 2024: कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव हैं तो चलिए उसी पर चर्चा करते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में एमपी बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और 29 में से 28 सीटों पर कब्जा कर लिया. सिर्फ छिंदवाड़ा यानी नकुलनाथ की सीट कांग्रेस के खाते में गई और वह भी बीजेपी महज 37,536 वोटों से हारी थी, जो कोई बड़ा अंतर नहीं है. इससे पहले 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 27 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 2 सीटें छिंदवाड़ा और गुना जीती थीं.लेकिन इस बार बीजेपी राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है और उसकी काफी तैयारी भी की गई है. चलिए जानते इन सीटों के बारे में...