MP News: एमपी के भिंड जिले के रौन कस्बे में पुलिस कर्मी औऱ लोगों के बीच झड़प हो गई. बता दें कि यहां पर नाला निर्माण के लिए प्रस्तावित सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुँचा था,अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही रौन नगर परिषद की टीम भारी मात्रा पुलिस फोर्स एवं अधिकारियों के साथ पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो अतिक्रमणकारियों ने विरोध करते हुए टीम पर पथराव कर दिया, पुलिस को भी अपने बचाव के लिए अतिक्रमणकारियों पर हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.