Bhind Video: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल नेशनल हाईवे 719 पर मालनपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मृत गाय पड़ी होने की सूचना मिलने पर नगर पालिका के कर्मचारी कचरा वाहन लेकर पहुंचे और मृत गाय को उठाकर वाहन में लोड करने की बजाय उसे रस्सी से बांधकर दो किलोमीटर दूर घसीटते हुए ले गए और खुले में फेंक दिया. घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नगर पालिका प्रबंधन की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं गोहद एसडीएम के निर्देश पर मालनपुर नगर परिषद सीएमओ ने गाय को घसीटने वाले कर्मचारियों का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.