1770 हीरे का ताज पहनेंगी मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता, किसान की बेटी नंदिनी गुप्ता से पूरे भारत को उम्मीद, टॉप 40 में होगी टक्कर
Advertisement
trendingNow12777692

1770 हीरे का ताज पहनेंगी मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता, किसान की बेटी नंदिनी गुप्ता से पूरे भारत को उम्मीद, टॉप 40 में होगी टक्कर

Miss World 2025: 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जो विजेता बनेगा उसे 1770 हीरे से जड़ा ताज पहनाया जाएगा. जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ है. पूरे भारत की नजर अपने देश की बेटी नंदिनी गुप्ता पर टिकी हैं. जानें पूरी खबर. 

1770 हीरे का ताज पहनेंगी मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता, किसान की बेटी नंदिनी गुप्ता से पूरे भारत को उम्मीद, टॉप 40 में होगी टक्कर

Nandini Gupta Miss World 2025: हैदराबाद में चल रही 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है. आज 29 मई से शुरू होने वाला 'इंटरव्यू राउंड' सबसे कठिन माना जा रहा है, जिसमें टॉप-40 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी. इनमें भारत की नंदिनी गुप्ता भी शामिल हैं. पूरे भारत की नजर अब नंदिनी गुप्ता पर टिकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जो विजेता बनेगा उसे 1770 हीरे से जड़ा ताज पहनाया जाएगा. जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ है. इसके साथ ही विजेता कंटेस्टेंट को करोड़ों का इनाम भी मिलेगा.

3 करोड़ का ताज
मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया माेर्ले के मुताबिक, मिस वर्ल्ड 2025 का ताज बेहद खास है. इसमें 175.49 कैरेट के 1770 छोटे-छोटे हीरे और 18 कैरेट का व्हाइट गोल्ड इस्तेमाल हुआ है. ताज में नीलम का नीला रंग शांति, समझदारी और वफादारी का प्रतीक है. इसके अलावा, विजेता को 1.15 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार भी मिलेगा, जो पिछले साल से ज्यादा है. लेकिन जूलिया का मानना है कि असली इनाम वह है, जब विजेता दुनिया भर में मानवीय प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनती है. मिस वर्ल्ड का मकसद सिर्फ सुंदरता नहीं, बल्कि समाज सेवा भी है.

भारत की नजर नंदिनी गुप्ता पर टिकीं
22 साल की नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. उनके पिता एक किसान हैं और भांडाहेड़ा गांव में उनकी 200 बीघा जमीन है. नंदिनी ने 2023 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. सेंट पॉल सीनियर सेकेंड्री स्कूल कोटा से पढ़ाई के बाद वे मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ले रही हैं. नंदिनी ने टॉप मॉडल चैलेंज में एशिया और ओशियाना क्षेत्र से जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं.

मिस वर्ल्ड की CEO ने नंदिनी गुप्ता के लिए क्या कहा?
जूलिया मोर्ले ने नंदिनी की तारीफ करते हुए कहा, "नंदिनी ने टॉप मॉडल इवेंट जीता है और सामाजिक कार्यों में भी बेहतरीन योगदान दे रही हैं. भले ही उन्होंने कुछ इवेंट्स में हिस्सा न लिया हो, लेकिन इंटरव्यू राउंड और फिनाले में उनके जवाब बहुत मायने रखेंगे. मुझे यकीन है कि उनका प्रदर्शन शानदार होगा."

फिनाले की तैयारियां और इंटरव्यू राउंड
मिस वर्ल्ड 2025 का फाइनल फिनाले 31 मई को हैदराबाद के हिटेक्स एग्जिबिशन सेंटर में रात 10 बजे से होगा. रात 1 बजे तक विजेता की घोषणा होगी. इस दिन टॉप-40 कंटेस्टेंट रैंप वॉक, सांस्कृतिक प्रदर्शन और सवाल-जवाब राउंड में हिस्सा लेंगी.

सोनू सूद जूरी मेंबर्स में शामिल
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 11 जूरी मेंबर्स हैं. जिनमें बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी शामिल हैं. 28-30 मई तक होने वाले इंटरव्यू राउंड में कंटेस्टेंट के जवाबों का मूल्यांकन करेंगे. टॉप-5 फाइनलिस्ट का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा, लेकिन उनकी पहचान फिनाले तक गुप्त रखी जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;