आखिर जगन्नाथ रथ यात्रा में अचानक क्यों मच गई भगदड़? कहां हुई चूक, हो गया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow12820202

आखिर जगन्नाथ रथ यात्रा में अचानक क्यों मच गई भगदड़? कहां हुई चूक, हो गया बड़ा खुलासा

Rath Yatra Stampede Reasons: ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास सारधाबली में रविवार सुबह अचानक भगदड़ मच गई, जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है और कहां चूक हो गई?

आखिर जगन्नाथ रथ यात्रा में अचानक क्यों मच गई भगदड़? कहां हुई चूक, हो गया बड़ा खुलासा

Puri Jagannath Rath Yatra Stampede: ओडिशा के पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास सारधाबली में रविवार सुबह जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ एस स्वैन ने बताया कि यह घटना सुबह करीब चार बजे हुई, जब कई श्रद्धालु गुंडिचा मंदिर के पास एकत्र हुए थे. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

राज्य सरकार कराएगी हादसे की जांच

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि राज्य सरकार इस घटना की जांच करेगी. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. मृतकों की पहचान बलीपटना की प्रवती दास (52), गोदाभांगा की बसंती साहू (42) और भुवनेश्वर के प्रेमकांत मोहंती (78) के रूप में हुई है.

रथ यात्रा में अचानक क्यों मच गई भगदड़?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की सुबह लगभग 1,500 भक्त रथों पर सवार तीन देवताओं (भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी शुभद्रा) की एक झलक पाने के लिए मुख्य जगन्नाथ मंदिर से लगभग 3 किमी दूर गुंडिचा मंदिर के आसपास एकत्र हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे पवित्र चरमाला की लकड़ी से लदे दो ट्रक सरधाबली इलाके में घुस आए. दो ट्रकों के अप्रत्याशित रूप से घुसने के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद कई लोग घायल हो गए और तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.

क्या वीआईपी एंट्री की वजह से हुआ हादसा?

सुबह 3 बजे मंदिर पहुंचे पुरी के एक निवासी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मैनेजमेंट अच्छा नहीं था. स्वाधीन कुमार पांडा ने बताया कि वीआईपी लोगों के लिए मंदिर में प्रवेश करने के लिए एक नया रास्ता बनाया गया था और आम लोगों को दूर से बाहर निकलने के लिए कहा जा रहा था. पांडा ने कहा, 'लोग प्रवेश द्वार से ही बाहर निकलने लगे, जिससे भीड़ बढ़ गई.' उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट भी एक मुद्दा था. उन्होंने आरोप लगाया कि अनधिकृत पास वाले कई वाहन मंदिर के पास आ गए थे.

पीड़ित ने लगाए बदइंतजामी के आरोप

इस बीच, जान गंवाने वाली एक पीड़िता के पति ने आरोप लगाया कि घटना के समय कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. पीड़िता के पति ने बताया, 'जब यह घटना हुई तो किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, न ही अग्निशमन अधिकारी, न ही बचाव दल, न ही अस्पताल की टीम.' एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि 'लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े' और कुछ ही मिनटों में कई लोग बेहोश हो गए. उन्होंने कहा कि वे मदद के लिए सूचना केंद्र पहुंचे. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि केंद्र कुछ नहीं कर सका और एम्बुलेंस घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर खड़ी थी.

बता दें कि पुरी में रथ यात्रा शुक्रवार को शुरू हुई. वार्षिक यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी शुभद्रा की मूर्तियों वाले तीन भव्य रथों को भक्त जगन्नाथ मंदिर से गुंडिचा मंदिर तक खींचते हैं. इसके बाद भगवान एक सप्ताह तक गुंडिचा मंदिर में रहेंगे और फिर 1 जुलाई को जगन्नाथ मंदिर वापस लौट आएंगे. इसके बाद यात्रा समाप्त होगी.

सीएम मोहन चरण माझी ने भक्तों से मांगी माफी

रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुख जताया. उन्होंने भगदड़ को लेकर माफी मांगी और कहा कि भगदड़ के कारण हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं सभी जगन्नाथ भक्तों से दिल से माफी मांगता हूं. ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैं और मेरी सरकार, सारधाबली में महाप्रभु के दर्शन के लिए उत्साहित भक्तों की भीड़ और भगदड़ के कारण हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए सभी जगन्नाथ भक्तों से दिल से माफी मांगते हैं. मैं सारधाबली में जान गंवाने वाले भक्तों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें। यह लापरवाही अक्षम्य है.'

मोहन चरण माझी ने भगदड़ को लेकर जांच का आदेश भी दिया है. सीएम ने एक्स पर लिखा, 'मैंने सुरक्षा चूक की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' इससे पहले, बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने भी पुरी भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं सारधाबली, पुरी में हुई दुखद भगदड़ में जान गंवाने वाले तीन भक्तों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और इस विनाशकारी घटना में घायल भक्तों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;