Dharmshala: धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसे में एक टूरिस्ट की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि परिवार के साथ यहां घूमने आया शख्स पैराग्लाइडिंग कर रहा था और वो ऑपरेटर समेत नीचे गिर गया.
Trending Photos
Dharmshala Paragliding: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के नजदीक एक पैराग्लाइडिंग हादसे में 25 साल के एक टूरिस्ट की मौत हो गई. हादसा इंद्रुनाग साइट के ऊपर मौजूद बंकोटू नाम की जगह पर हुआ है. यह जगह सरकारी तौर पर मंजूर साइट नहीं है. हादसे में मरने वाले की पहचान सतीश, निवासी अहमदाबाद, गुजरात के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ. सतीश अपने परिवार के साथ धर्मशाला घूमने आया था.
जानकारी के मुताबिक मृतक सतीश एक टैंडम फ्लाइट (पायलट के साथ दो लोगों की उड़ान) में था और टेक ऑफ करते ही समय ही सतीश नीचे गिर गया. इस दौरान पायलट भी नीचे गिर गया, उसे भी कुछ चोटें आई हैं. हादसे के बाद सतीश को पहले धर्मशाला के जोनल अस्पताल ले जाया गया, वहां से टांडा मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
धर्मशाला में गुजरात टूरिस्ट की मौत गिरने से ।
कुछ सालों में देश में एडवेंचर स्पोर्ट्स में कई मौत हुई है । सुरक्षा के मानक के बिना इसके इतने सेंटर खुल गए कि जोखिम बढ़ गया है pic.twitter.com/sL3UMkIdYw
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) July 14, 2025
कांगड़ा जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि जांच में सामने आया है कि जहां से उड़ान भरी गई, वह साइट सरकारी नियमों के तहत मंजूर नहीं थी. यह हिमाचल प्रदेश एयरो-स्पोर्ट्स नियम 2022 का उल्लंघन है. इसके अलावा हाईकोर्ट का आदेश है कि बिना मार्शल (निरीक्षक) के किसी साइट से उड़ान नहीं हो सकती लेकिन इस साइट पर कोई मार्शल मौजूद नहीं था.
इस मामले में पायलट और ऑपरेटर पर भी एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनके जवाब के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. यहां यह भी बता दें कि यह धर्मशाला में इस साल का दूसरा पैराग्लाइडिंग हादसा है जिसमें सैलानी की जान गई है. इस साल जनवरी में भी एक 19 वर्षीय युवती की पैराग्लाइडिंग हादसे में मौत हो गई थी. वह इंद्रुनाग साइट से उड़ान भरते समय गिरी थी.