क्या सलमान खान लगाएंगे बोली? कौशांबी का शख्स 'भाईजान' को बेचना चाहता है अनोखा बकरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2786347

क्या सलमान खान लगाएंगे बोली? कौशांबी का शख्स 'भाईजान' को बेचना चाहता है अनोखा बकरा

Kaushambi News: बकरीद आने वाली है ऐसे में बकरों से जुड़ी स्टोरी खूब चर्चा में रहती हैं. कौशांबी का एक बकरा भी चर्चा में बना हुआ है. मालिक उसे बॉलीवुड स्टार सलमान खान जैसी बड़ी हस्ती को बेचना चाहता है. 

Kaushambi News
Kaushambi News

अली मुक्तेदा/कौशंबी: बकरीद का मौका हो और बकरों की चर्चा न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक बकरे ने सबका ध्यान खींचा है. खास बात ये है कि इस बकरे के जिस्म पर मुसलमानों की लिए मुकद्दस नाम ‘मोहम्मद’ लिखा हुआ नजर आ रहा है. लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि शख्स इस बकरे को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बेचना चाहता है.

चर्चा का विषय बना बकरा
कड़ाधाम कोतवाली इलाके के अहमदगंज गांव का मामला है. यहां सफील अहमद के घर एक बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. बकरीद से पहले इस बकरे को देखने और खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. वजह है इस बकरे के जिस्म पर उभरी ''मोहम्मद'' लिखी आकृति, जो मुसलमानों के लिए इस नाम की ख़ास अहमियत है.

लोग बोले कुदरत का करिश्मा
जिस किसी ने भी इस बकरे को देखा, वही कहने लगा कि ये कुदरत का करिश्मा है. सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. अनोखा बकरा, जिसकी पहचान कुदरत ने खुद बनाई है. बकरीद से पहले इस बकरे की चर्चा हर तरफ है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसका उचित मूल्य मिल पाता है.

बकरा मालिक का क्या कहना?
बकरा मालिक सफील अहमद ने बताया बकरे पर मुहम्मद लिखा हुआ है. इसे वह देहात से तब लाए थे जब वह केवल 8 महीने का था. अब मैं इसको बेच रहा हूं. इसको खरीदने के लिए लगातार लोग आ रहे हैं. मैं किसी बड़ी हस्ती जैसे सलमान खान को इस बकरे को बेचना चाहता हूं."

खाता है ड्राई फ्रूट्स.. सोता है सोफे पर, किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लखनऊ का ये ढाई लखिया VIP बकरा!

Bahraich News: गजब! ब्वॉयफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बनी चोर, अजब प्रेम की गजब कहानी जानकर रह जाएंगे दंग

 

 

TAGS

Trending news

;