Deoria News: मैं खुद अपनी कुर्बानी दे रहा हूं...बकरीद पर 60 साल के शख्स ने गला रेत कर दे दी अपनी जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2791752

Deoria News: मैं खुद अपनी कुर्बानी दे रहा हूं...बकरीद पर 60 साल के शख्स ने गला रेत कर दे दी अपनी जान

Deoria News: देवरिया में बकरीद पर एक शख्स ने अपनी कुर्बानी दे दी. उसने एक सुसाइड नोट में लिखा कि वह बकरे की जगह खुद कुर्बानी दे रहा है. घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में हुई. पढ़िए पूरी डिटेल...

Deoria News
Deoria News

Deoria News: देवरिया से सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई है. जिसमें एक 60 साल के शख्स ने बकरीद पर बकरे की कुर्बानी की जगह खुद की कुर्बानी दे दी है. शख्स ने खुद का गला रेतने से पहले एक नोट भी लिखा है. उस नोट में लिखा कि लोग जानवरों की बली देते हैं, मैं अपनी दे रहा हूं. इस घटना से गांव में शोक की लहर छाई हुई है. 

क्या है ये पूरा मामला?
यह पूरी घटना देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव का है. जहां रहने वाले 60 साल के ईश मोहम्मद ने खुद की कुर्बानी दे दी है. ईश मोहम्मद ने अपने घर के बाहर बनी झोपड़ी में खुद का गला रेत लिया. ईश मोहम्मद करीब एक घंटे तक झोपड़ी में तड़पता रहा. जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी कराह सुनी और दौड़कर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. ईश मोहम्मद को उनके परिजन तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां ईश मोहम्मद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

सुसाइड नोट में क्या लिखा?
जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा, 'लोग अपने घर में बकरे को बेटे की तरह पालते हैं और फिर उसकी कुर्बानी करते हैं. वे भी एक जान हैं. कुर्बानी तो इंसान की होनी चाहिए. मैं अपनी कुर्बानी अल्लाह और उसके रसूल के नाम पर दे रहा हूं. किसी ने मेरा कत्ल नहीं किया है. मुझे सुकून से मिट्टी देना और मेरी कब्र उसी जगह बनाना जहां खूंटा बांधते हैं. किसी से डरने की जरूरत नहीं है.'

मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों की माने तो ईश मोहम्मद एक बेहद धार्मिक व्यक्ति थे. बकरीद की सुबह उन्होंने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और घर लौटने के बाद सीधे अपने घर के बाहर बनी झोपड़ी में चले गए. काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने झोपड़ी में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. झोपड़ी में खून फैला हुआ था और ईश मोहम्मद गंभीर अवस्था में तड़प रहे थे. प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: Lucknow News: बीमारी, डिप्रेशन और... बिजली के केबिल का फंदा बनाकर पंखे के सहारे फांसी पर लटके सूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधाकांत

TAGS

Trending news

;