Prayagraj News: प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला सिपाही के पति ने रो-रोकर सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. पीड़ित पति ने क्या कहा है उसे पढ़िए...
Trending Photos
Prayagraj Female Constable Husband News: प्रयागराज में आबकारी विभाग की महिला सिपाही का पति सुर्खियों में आ गया है. यहां महिला सिपाही के पति ने आरोप लगाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. उसने आरोप लगाया है कि विभाग के एक अफसर ने उसकी पत्नी को अपने वश में कर लिया है. जिससे परिवार टूटने की कगार पर है.
क्या है ये पूरा मामला?
पति की शिकायत पर इस मामले में डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. कहा जा रहा है कि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. महिला सिपाही और आरोपी अफसर के ट्रांसफर को लेकर भी चर्चाएं तेज है. जानकारी के मुताबिक, जिस महिला सिपाही की चर्चाओं में है, वह प्रयागराज आबकारी मुख्यालय में तैनात है. 19 जून को उसके पति ने डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ को सीएम के नाम पत्र भेजा है.
सीएम योगी को लिखा पत्र
सीएम के नाम लिखे पत्र में उसने लिखा है कि आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पद और पैसों का लालच देकर उसकी पत्नी को प्रभावित किया है. अब दोनों के बीच अनैतिक संबंध हैं. आरोप है कि इस मामले की शिकायत जब उच्चाधिकारियों से करने की कोशिश की तो उसे किसी से मिलने नहीं दिया गया.
पीड़ित पति ने पत्र में क्या लिखा?
इस पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि अगर पति की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह आबकारी मुख्यालय के गेट पर आत्महत्या कर लेगा. आरोप तो यह भी है कि आरोपी अफसर ने पीड़ित पति को जान से मारने की धमकी भी दी है, जिससे उनका पूरा परिवार डरा सहमा है. सूत्रों की माने तो, प्रशासन ने दोनों की पोस्टिंग को 500KM दूर अलग-अलग जिलों में करने की संस्तुति की है. वहीं, अफसर को अस्थायी रूप से लखनऊ बुलाया गया.
अब सोमवार से वहीं से काम करने के निर्देश हैं. बताया जा रहा है कि पिछले साल भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. उस वक्त विवाद इतना बढ़ गया था कि कार्यालय परिसर में ही मारपीट हो गई थी.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर साहब... डॉक्टर साहब... मुझे सांप ने काट लिया है, इमरजेंसी वार्ड में गूंजी चीख, नजारा देख दहल उठे लोग!