बाहर निकलो, भाग नहीं सकते... धड़ाधड़ होटल का दरवाजा पीटता रहा पति, फिर नजारा देखकर कांप उठे लोग!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2827536

बाहर निकलो, भाग नहीं सकते... धड़ाधड़ होटल का दरवाजा पीटता रहा पति, फिर नजारा देखकर कांप उठे लोग!

Shamli Latest News: शामली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां की हरकत ने उसकी शादीशुदा ज़िंदगी में भूचाल ला दिया. जब इस घटना का खुलासा हुआ, तो लोग हैरान रह गए कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

Shamli Hindi News:  उत्तर प्रदेश के शामली से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर  एक विवाहिता महिला  अपने प्रेमी के साथ सहारनपुर के एक होटल में रंगरेलियां मनाती पकड़ी गई. दोनों की हकीकत जब पति और गांववालों के सामने आई, तो होटल का कमरा हंगामे का अखाड़ा बन गया.

क्या है मामला?
गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में रंगरेलियां मनाने पहुंची. महिला का प्रेमी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है. जानकारी के मुताबिक, महिला तीन बच्चों की मां है जबकि प्रेमी भी शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है. उसका क्लीनिक महिला के गांव से कुछ ही दूरी पर है, जहां दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए थे. दोनों बाइक से सहारनपुर पहुंचे और एक होटल में कमरा लेकर ठहरे.

इसी बीच महिला के ससुराल पक्ष को किसी तरह इसकी भनक लग गई. शक होने पर महिला का पति, उसके परिजन और कुछ ग्रामीण पीछा करते हुए होटल पहुंच गए. जैसे ही कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. इसके बाद महिला के पति ने होटल में जमकर हंगामा किया.

मौके पर सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है, खासकर इस कारण कि दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. महिला के परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उसे अपने साथ घर ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

और पढे़ं; 

भागो... मेरे वो आ गए! दरवाजा धड़ाधड़ पीटता रहा पति, नई नवेली दुल्हन के कारनामे से गांव में मच गई खलबली

TAGS

Trending news

;