Banda News: बांदा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने नशे में सांप को ही अपना निवाला बना लिया. ये नजारा देख युवक की मां ने शोर मचाया. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Banda News, अतुल मिश्रा: आपने अक्सर लोगों को सांप के डसने की घटनाएं सुनी होगी. कई बार सांप के डसने से किसी शख्स की जान तक चली जाती है, लेकिन बांदा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. यहां न सिर्फ युवक ने उस सांप को पकड़ा, बल्कि नशे में धुत युवक ने उसे अपना निवाला बना लिया. अशोक की इस हरकत से सभी हैरान हैं.
युवक ने सांप को बनाया निवाला
क्या आपने कभी किसी शख्स के सांप खाने की खबर सुनी है? जी हां, बांदा में एक ऐसी ही घटना घटी है. जहां शराब के नशे में एक युवक ने सांप को दांत से काट-काट कर खा लिया. जब यह नजारा परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां युवक का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल, युवक पूरी तरह सामान्य बताया जा रहा है.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
यह घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव की है. जहां 35 वर्षीय अशोक ने शराब के नशे में सांप को ही खा लिया. जब उसकी यह हरकत अशोक की मां सिया दुलारी ने देखा तो आनन-फानन में मुंह से सांप को बाहर निकाला, लेकिन जब तक अशोक सांप के दो निवाला चबाकर खा गया था. तुरंत ही परिजनों ने उपचार के लिए अशोक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया.
जहां डॉक्टर्स अशोक का इलाज किया जा रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि नशे में सांप को मरीज ने खाया लिया है. इसकी जानकारी परिजनों ने दी है. भर्ती करके अशोक का बेहतर उपचार किया जा रहा है. खतरे की कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: प्यार में 'मदहोश' हुए नाग-नागिन! कभी निकाला फन तो कभी दिखाया करतब, घंटों नजरें टिकाए बैठे रहे लोग