Ayodhya Ram Navami: सुबह से मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो गए थे. दोपहर बारह बजे रामलला का सूर्य तिलक हुआ.. रामनगरी अयोध्या में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार किया
Trending Photos
Ayodhya Ram Navami: रामनगरी में आज राम जन्मोत्सव की धूम है. राम मंदिर में दोपहर 12 बजते ही सूर्य की किरणों ने रामलला के मस्तक का अभिषेक किया. उससे पहले रामलला का अभिषेक किया गया. . 4 मिनट के इस भव्य आयोजन का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया. देश-दुनिया के करोड़ों लोग इस अद्भुत नजारे के साक्षी बनें. सुबह से ही देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु सरयू में आस्था की डुबकी लगाने के लिए विभिन्न घाटों पर पहुंचने लगे. घाटों पर भारी भीड़ है.
रामलला का सूर्य तिलक
अयोध्या में राम नवमी का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. राम नवमी का मुख्य आकर्षण रामलला का सूर्य तिलक रहा. सूर्य की किरणों ने बालक राम के मस्तक का अभिनंदन किया. यह दुर्लभ संयोग चार मिनट तक रहा. इसके लिए वैज्ञानिकों ने बीते दिनों कई ट्रायल किए. शनिवार को इसका आखिरी ट्रायल हुआ.
रामनवमी पर्व के उत्सव का आगाज
राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर शुरू हो गया है. पवित्र सरयू में स्नान के साथ अयोध्या में रामनवमी पर्व के उत्सव का आगाज हो गया है. जय श्री राम का उद्घोष लगाते हुए श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं का कारवां नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर की ओर रवाना हो रहा है. सरयू के घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है
5000 मंदिरों में प्राकट्य आरती
शहर के 5000 मंदिरों में प्राकट्य आरती की जाएगी. वहीं रामनवमी पर रामलला के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को गर्मी से बचाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं पर ड्रोन के जरिए सरयू के जल का छिड़काव किया जाएगा. नगर निगम के कर्मी लाइन में लगे भक्तों को पानी भी पिलाएंगे.
राम जन्मोत्सव को लेकर देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे रामनगरी
रामनगरी अयोध्या में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. मां सरयू में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं महाबली हनुमान व रामजन्मभूमि कर रहे हैं दर्शन. पास पड़ोस के जनपद से लाखों की संख्या में राम भक्त रामनगरी पहुंचे. रात दो बजे से ही मोक्षदायिनी मां सरयू में आस्था की डुबकी लगा रहे. श्रद्धालुओं से भरी पड़ी है राम नगरी.
लाखों दीपक से रोशन अयोध्या नगरी
अयोध्या में प्रभु राम के जन्मोत्सव के लिए पूरी नगरी को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. 6 अप्रैल को ठीक 12:00 बजे राम मंदिर समेत अयोध्या के सभी मठ मंदिरों में धूमधाम से प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर अयोध्या में दीपोत्सव जैसा नजारा देखने को मिलेगा. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह दूसरा जन्मोत्सव है. इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार मठ मंदिरों में रंग बिरंगी लाइटें जगमगा रही हैं और दीपोत्सव स्थल पर लाखों दीपक जलाकर प्रभु राम के जन्मोत्सव का उत्साह मनाया जाएगा. राम जन्मोत्सव के मौके पर राम मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. राम की पैड़ी और संत तुलसीदास घाट पर लगभग 2.5 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इस काम को शिक्षा विभाग के वालंटियर पूरा करेंगे. एक बार फिर प्रभु राम की नगरी दीपों से जगमगा उठेगी. अयोध्या में 2.5 लाख दीपक जलाकर राम जन्मोत्सव का उत्साह मनाया जाएगा.
रामनवमी पर अलर्ट मोड पर पुलिस
भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के लिए अयोध्या पूरी तरह से सजधज कर तैयार है. रामनगरी में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 6 अप्रैल रामनवमी के मौके पर यहां जय श्रीराम की गूंज होगी. अनुमान है कि इस दिन 50 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे. जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार किया है. इसके साथ ही देश भर के सैकड़ों मंदिरों में रामनवमी की खास तैयारी है.