कुछ गलत लगा हो तो...SDM रिंकू सिंह ने कान पकड़ वकीलों के सामने उठक-बैठक कर मांगी माफी, जरा-सी सख्ती पड़ गई भारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2860028

कुछ गलत लगा हो तो...SDM रिंकू सिंह ने कान पकड़ वकीलों के सामने उठक-बैठक कर मांगी माफी, जरा-सी सख्ती पड़ गई भारी

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में SDM का पद संभालने पहुंचे IAS रिंकू सिंह राही की पहले ही दिन वकीलों से नोकझोंक हो गई, जिसके बाद उन्हें वकीलों के सामने कान पकड़कर माफी मांगनी पड़ी. 

कुछ गलत लगा हो तो...SDM रिंकू सिंह ने कान पकड़ वकीलों के सामने उठक-बैठक कर मांगी माफी, जरा-सी सख्ती पड़ गई भारी

शिव कुमार/शाहजहांपुर: जिले की पुवायां तहसील में SDM के पद पर नई ज्वाइनिंग करने पहुंचे IAS रिंकू सिंह राही पहले ही दिन अपने कड़े अनुशासन के चलते वकीलों के निशाने पर आ  गए. वकीलों ने जब उनके रवैये पर नाराजगी दिखाई तो पुवायां तहसील के नवनियुक्त एसडीएम रिंकू सिंह राही वकीलों के सामने कान पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आए. इस वाकया का वीडियो भी वायरल हुआ है. 

क्या है पूरा वाकया
शाहजहांपुर में एक आईएएस अफसर के कान पड़कर उठक बैठक लगाते हुए वीडियो सामने आया है.  इस वीडियो में वो धरना दे रहे वकीलों के बीच में माफी मांग रहे हैं और उठक-बैठक लग रहे हैं. IAS अधिकारी का नाम रिंकू सिंह राही है जो पुवायां तहसील में एसडीएम का पद संभालने आए लेकिन पहले ही दिन वकीलों की नाराजगी का शिकार हो गए. 

फरियादी ले उठक-बैठक लगवाना पड़ा भारी
SDM रिंकू सिंह राही पदभार संभालने के साथ ही तहसील के निरीक्षण पर निकले. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति  (फरियादी) टॉयलेट के बाहर गंदगी कर रहा था. यह देख रिंकू सिंह ने फरियादी से वहीं उठक-बैठक लगवा दी. यह देख तहसील के वकीलों ने हंगामा कर दिया और SDM रिंकू के खिलाफ धरने पर बैठ गए. 

SDM रिंकू सिंह के माफी मांगने का वीडियो वायरल
वकीलों की नाराजगी देख IAS रिंकू सिंह राही वकीलों के बीच पहुंचे और कहा, कि अगर किसी को कुछ गलत लगा है तो उसके लिए मैं कान पकड़कर माफी मांगती हूं. रिंकू सिंह ने वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

माफी मांगने पर SDM की सफाई
वहीं इस मामले पर रिंकू सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. मगर रिंकू सिंह का कान पकड़कर माफी मांगने का यह वीडियो प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा बना हुआ है. हालांकि बाद में रिंकू सिंह ने कहा कि उन्होंने वकीलों के साथ बेहतर तालमेल रखने के लिए ऐसा किया था. 

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव से जुड़ी खबर, राकेश पांडेय अध्यक्ष और अखिलेश शर्मा बने महासचिव

Trending news

;