कौन हैं आजमगढ़ के नए जिला अध्‍यक्ष ध्रुव कुमार सिंह?, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2682690

कौन हैं आजमगढ़ के नए जिला अध्‍यक्ष ध्रुव कुमार सिंह?, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी

Azamgarh BJP Jiladhayaksh: भाजपा ने आजमगढ़ जिले में नया जिला अध्‍यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. ध्रुव कुमार सिंह को बीजेपी ने नया जिलाध्‍यक्ष बनाया है. 

कौन हैं आजमगढ़ के नए जिला अध्‍यक्ष ध्रुव कुमार सिंह?, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी

Azamgarh BJP Jiladhayaksh: बीजेपी ने 40 जिला अध्‍यक्षों और महानगर अध्‍यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने आजमगढ़ से ध्रुव कुमार सिंह को जिलाध्‍यक्ष बनाया है. गोरखपुर का जिलाध्‍यक्ष जर्नादन तिवारी को बनाया है. गोरखपुर का महानगर अध्‍यक्ष देवेश श्रीवास्‍तव को बनाया गया है. संतकबीर नगर से जिलाध्‍यक्ष नीतू सिंह को बनाया गया है. 

वहीं, आजमगढ़ के पड़ोसी जिले प्रयागराज से महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता को बनाया गया है. गंगापार का अध्यक्ष निर्मला पासवान को बनाया गया और यमुनापार का अध्यक्ष राजेश शुक्ला को बनाया गया है. एमएलसी अनूप गुप्ता जिला पंचायत सभागार में महानगर, गंगापार, यमुनापार के अध्यक्ष के नामों का ऐलान किया. बता दें कि इस बार अध्यक्ष पद के सर्वाधिक 96 आवेदन प्रयागराज महानगर से ही गए थे. प्रयागराज में तीन अध्यक्ष बने हैं. अनूप गुप्ता भाजपा के प्रदेश महामंत्री होने के साथ ही प्रयागराज के पर्यवेक्षक भी हैं. इसलिए अध्यक्ष के नाम घोषित करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. 

सुल्‍तानपुर के नए जिलाध्‍यक्ष सुशील त्रिपाठी बनाए गए हैं. बहराइच जिला से ब्रजेश पांडेय दोबारा अध्यक्ष बनाए गए हैं. फर्रुखाबाद में भाजपा ने फतेह चंद्र वर्मा को नया जिलाध्यक्ष बनाया है. लालगंज से विनोद राजभर को भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. आगरा से राज कुमार गुप्ता भाजपा के महानगर अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं, प्रशांत पौनिया नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. 

गोंडा से अमर किशोर कश्‍यप को भारतीय जनता पार्टी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. संजय पांडे को दूसरी बार महराजगंज का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. बस्‍ती से विवेकानंद मिश्रा कासे दोबारा जिलाध्यक्ष बनाया गया है. कानपुर दक्षिण से एक बार फ‍िर शिवराम सिंह जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. मछली शहर के जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. प्रयागराज से बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता को बनाया गया है. गंगापार का अध्यक्ष निर्मला पासवान को बनाया गया और यमुनापार का अध्यक्ष राजेश शुक्ला को बनाया गया है. 

देखें बीजेपी जिलाध्‍यक्ष की पूरी सूची 

 

यह भी पढ़ें : यूपी में 2027 की बीजेपी टीम का ऐलान आज, जिलाध्यक्षों के नाम व्हाट्सएप पर भेजे जाएंगे, मंत्री-सांसदों की मौजदूगी में होगी घोषणा

यह भी पढ़ें : बीजेपी जिलाध्यक्ष लिस्ट पर बवाल के आसार, पार्टी ने बदली रणनीति, प्रदेश स्तर पर नहीं जारी होगी सूची

TAGS

Trending news

;