Bulandshahr News: बुलंदशहर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, इंटर कॉलेज में कीटनाशक के छिड़काव के बाद दर्जनों छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए. अचानक हुए इस हादसे से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
Trending Photos
मोहित गोमत/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, इंटर कॉलेज में कीटनाशक के छिड़काव के बाद दर्जनों छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए. अचानक हुए इस हादसे से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और बच्चों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. हादसे के पीछे मॉस्किटो फॉगिंग को वजह बताया जा रहा है.
बेहोश होकर गिरने लगे बच्चे
बुलंदशहर के कनौना गांव स्थित इंटर कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब स्कूल के दर्जनों छात्र और छात्राएं अचानक बेहोश होकर गिरने लगे. बच्चे घबराए हुए थे, कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो कुछ को चक्कर आ रहे थे. कॉलेज स्टाफ और शिक्षक घबराकर बच्चों को उठाने दौड़े और स्थिति को संभालने की कोशिश की. सूचना मिलते ही छात्रों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.
सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आने की शिकायत
डॉक्टरों के अनुसार बच्चों को सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने की शिकायतें थीं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं अभिभावक हमारे बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई. स्कूल प्रशासन ने हमें फोन करके बताया कि बच्चों को अस्पताल लाया गया है. हमें यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर फॉगिंग ऐसे समय में क्यों की गई जब बच्चे क्लास में मौजूद थे.
डॉक्टरों का क्या कहना?
डॉक्टरों की माने तो बच्चों को मॉस्किटो फॉगिंग के धुएं की वजह से सांस लेने में तकलीफ और घबराहट की शिकायत के साथ लाया गया है. अधिकतर की हालत अब स्थिर है, लेकिन कुछ का ऑब्ज़र्वेशन जारी है. स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम भी कॉलेज पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि फॉगिंग के दौरान सावधानी नहीं बरती गई, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
लापरवाही को लेकर खड़े हुए सवाल
फिलहाल सभी छात्र-छात्राओं की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. लेकिन सवाल यह उठता है कि जब क्लास चल रही थी, उस समय फॉगिंग जैसे कार्य क्यों किए गए, यह लापरवाही भविष्य में किसी बड़े हादसे को भी जन्म दे सकती है. प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें - पत्नी के अवैध संबंध,हत्या की धमकी..3 बच्चों के बाप ने मर्जी नहीं मजबूरन की आत्महत्या